#4 कंटेंट को ब्रेक करने में मददगार है
चूँकि शो में लाइव ऑडिएंस नहीं होगी तो कंपनी इसका इस्तेमाल करके कई सैगमेंट कर सकती है जिससे शो को फायदा मिले। इनमें फायरफ्लाई फनहाउस शामिल है और ये एक बड़ी बात है। इस तरह के कई अन्य सैगमेंट शो के टाइम को भरने में मददगार होंगे। अब चूँकि ये एक रिकॉर्डेड शो है तो आप इसमें कहानी के आधार पर कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 2 मैच जिन पर प्रभाव पड़ेगा और 3 जो एकदम सही रहेंगे
#3 फैंस को सैटिस्फैक्शन मिलेगा
शो के होने से कई बदलाव होंगे और उसके बाद अगर किन्हीं कारणों से कंपनी को अपने काम को रोकना पड़ता है तो भी फैंस ने अच्छे मैच देखे होंगे। वो अब इस बात के कयास लगा रहे होंगे कि कंपनी का अगला कदम क्या होगा जो प्रोडक्ट और बिजनेस के लिए अच्छा है। इस बीच कंपनी अपने अलगे कदम पर काम कर सकती है जो उसके और रेसलर्स के लिए अच्छा होगा।