#2 शटडाउन को रोकता है
इस स्थिति में अगर कंपनी अपने आनेवाले दिनों के शो भी टेप कर लेती है तो उसके पास शो होगा ना कि एक खालीपन जो आजतक कंपनी के इतिहास में नहीं हुआ है। इस तरह से कंपनी ना सिर्फ एंटरटेनमेंट प्रदान करेगी बल्कि ये बात भी सही रहेगी कि कंपनी ने अपने काम से रेसलमेनिया, रॉ और स्मैकडाउन सभी शो टेप कर लिए। फैंस इसका आनंद हर हफ्ते ले सकेंगे और ये एक अच्छा कदम होगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान किया
#1 WWE के पास कंटेंट कंट्रोल होगा
कंपनी के पास कंटेंट होगा जिसे वो अपनी मर्जी के मुताबिक आगे दिखा सकेगी जिससे उसके पास वीकली शो के साथ साथ नेटवर्क शो के लिए भी कंटेंट होगा। इस तरह का कदम हर तरह से उसे कंटेंट का किंग बना देता है और ये एक अच्छा कदम है। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या इसकी जरूरत पड़ेगी? इसके बारे में आनेवाले दिनों में पता चलेगा।