#2 सफल: रैसलमेनिया सीजन में अच्छी हाइप क्रिएट करना
विंस मैकमैहन द्वारा टीम शील्ड के तीनों सदस्यों को एक करने का बड़ा कारण रैसलमेनिया सीजन में लोगों के बीच अपने WWE उत्पाद के लिए हाइप बनाना हैं। टीम शील्ड के तीनों ही सदस्यों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लोग इन तीनों रैसलर से संबंधित WWE प्रोडक्ट काफी अधिक संख्या में खरीदते हैं। टीम शील्ड के रीयूनियन से एक बार फिर WWE उत्पादों की बिक्री अच्छी होने वाली है। साथ ही WWE के शो की रैटिंग और व्युअरशिप भी काफी बढ़ेगी।
#2 असफल: टीम शील्ड की कोई भी अच्छी प्रतिद्वंदी टीम न होना
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के एक होने के बाद टीम शील्ड काफी मजबूत बन जाती है, जिसे किसी भी रैसलिंग टीम द्वारा हरा पाना काफी मुश्किल होता है। इस समय WWE में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जो टीम शील्ड को कड़ी टक्कर दे सके। हर कोई दर्शक जानता है कि फास्टलेन में टीम शील्ड आसानी के साथ बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन और ड्रू मैकइंटायर की टीम को हरा देगी।