#1 सफल: भविष्य की स्टोरी लाइन अच्छी तरह से तैयार होना
टीम शील्ड के एक होने के बाद WWE कई अच्छी स्टोरी लाइन तैयार कर सकती है। इस दौरान टीम शील्ड का मुकाबला कुछ अच्छी टैग टीम जैसे बुलेट क्लब के साथ देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस की बीमारी के बारे में पता लगने से पहले अफवाहें ये थी कि इस रैसलमेनिया रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन बीच में ही WWE को अपने प्लान में बड़े बदलाव करने पड़े। एक बार फिर यह दोनों रैसलर WWE में मौजूद है, एवं WWE रैसलमेनिया के लिए इन दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला बुक कर सकती है। साथ ही रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के बाद अगले मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस का हील टर्न हो सकता है।
#1 असफल: टीम शील्ड के सदस्यों का लंबे समय तक साथ में ना रहना
भूतकाल में टीम शील्ड 2 बार टूटती हुई नजर आ चुकी है। पहली बार सैथ रॉलिंस ने टीम को छोड़ दिया था जबकि दूसरी बार डीन एंब्रोज ने ऐसा किया। टीम शील्ड के सभी सदस्यों का एक बार फिर एक होने के बावजूद लंबे समय तक साथ होना नामुमकिन है। डीन एंब्रोज WWE छोड़कर जाने वाले हैं, जबकि सैथ रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप की फ्यूड में व्यस्त रहेंगे। यही कारण है कि रैसलमेनिया 35 के बाद टीम शील्ड एक बार फिर से टूटती हुई दिखे।