सर्वाइवर सीरीज़ के बिल्ड अप के दौरान सबसे अच्छी चीज रॉ का स्मैकडाउन या फिर स्मैकडाउन का रॉ पर अटैक होता है। रैसलरों द्वारा दूसरे ब्रैंड पर किए जाने वाला हमला फैंस को बहुत खुश कर देता है। इस हफ्ते स्मैकडाउन की विमेंस रैसलरों ने रॉ की विमेंस रैसलरों की बुरी पिटाई की।WWE रॉ के मेन इवेंट में साशा बैंक्स और बेली के बीच सर्वाइवर सीरीज़ का क्वालीफाइंग मैच चल रहा था। मैच के दौरान ही मिकी जेम्स, टैमिना स्नूका और नाया जैक्स ने दोनों पर अटैक कर दिया। इस वजह से मैच बीच में ही खत्म हो गया और फिर एलेक्सा ब्लिस ने एलान किया कि रूबी रायट सर्वाइवर सीरीज़ मैच में शामिल होंगी।तभी WWE का कैमरा बैकस्टेज गया और वहां बैकी लिंच, रोंडा राउज़ी के ऊपर आर्मबार लगाती हुई दिखीं। अधिकारियों की दखल के बाद बैकी लिंच वहां से चली गईं और स्टेज पर आ गईं। तभी स्मैकडाउन की रैसलरों ने रॉ की विमेंस रैसलरों पर पीछे से हमला कर दिया। इस हमले में स्मैकडाउन की बैकी लिंच, शार्लेट, लाना, नेओमी, असुका, मैंडी रोज़, सोन्या डेविल, कार्मेला शामिल थीं। सभी रैसलरों ने रॉ की विमेंस रैसलरों की जमकर धुनाई की।रोंडा राउज़ी अपनी टीम को बचाने के लिए बैकस्टेज से बाहर आईं। लेकिन उन्हें एक बार फिर बैकी लिंच के गुस्से का सामना करना पड़ा। बैकी ने चेयर से रोंडा राउज़ी पर हमला किया। हमले के दौरान बैकी लिंच के मुंह से काफी खून आ रहा था। पूरे सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच का अवतार बहुत ही शानदार लग रहा था।अटैक के बाद स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन ने ट्वीट कर स्टैफनी मैकमैहन और रॉ का मजाक उड़ाया। शेन मैकमैहन ने लिखा, "हे स्टैफनी, हम लोगों ने रॉ को और अच्छा बना दिया।"Hey Steph, you’re welcome for the help....We just made #Raw better! #SDLive Women rule! 😂— Shane McMahon (@shanemcmahon) November 13, 2018अटैक के बाद शेन मैकमैहन के अलावा स्मैकडाउन की विमेंस रैसलरों ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी।कार्मेला ने लिखा कि हमने कर दिखाया #TeamBlueWe did that. #TeamBlue 💙 pic.twitter.com/aJBdXH38SN— MELLA I$ MONEY (@CarmellaWWE) November 13, 2018We did that... #TeamBlue #SDLive pic.twitter.com/51e5CpgCRb— Mandy (@WWE_MandyRose) November 13, 2018#TeamBlue 💙 bleed blue. pic.twitter.com/BOfLwOh7uG— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 13, 2018#SDLive is the best #SDLIVE Number 1 👏🏽👏🏽 #CRUSH !!!!!!! #TeamBlue #MACHKA #SurvivorSeries @CarmellaWWE @WWEAsuka @MsCharlotteWWE @SonyaDevilleWWE @WWE_MandyRose @NaomiWWE @WWE pic.twitter.com/gcDwB8RnSX— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) November 13, 2018