Teddy Long: WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) के मुताबिक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का मैच सभी को दिखा सकता है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में उनकी हार क्यों हुई। बहुत बड़ा बयान इस बार उन्होंने दिया है।
WrestleMania 39 में कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ था। सभी को लगा था कि कोडी इस मुकाबले को जीत जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोलो सिकोआ की मदद से रेंस ने अंत में अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था। Backlash 2023 में कुछ दिन बाद कोडी का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। WrestleMania 39 के बाद इन दोनों की राइवलरी की शुरूआत हुई थी।
Inside The Ropes को हाल ही में टेडी लॉन्ग ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने WrestleMania में कोडी रोड्स की हार पर कहा,
हर चीज का एक समय होता है। बहुत सारे रेसलिंग फैंस, वो ये नहीं समझते कि सभी चीजें समय पर आधारित है। कभी-कभी किसी पर बेल्ट लगाने का सही समय नहीं होता है। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा, पहले कुछ तैयार करना होगा, कहानी बनानी होगी, कुछ हासिल करना होगा। ये सब काम पहले करो और फिर टाइटल जीतो।
मुझे नहीं पता कि कोडी के लिए क्या प्लान बनाया गया है। कोई भी निर्णय लिया जाता है तो उसके पीछे कुछ ना कुछ कारण होता है। इनके बीच होने वाले मैच से पता चल जाएगा कि क्यों मेनिया में कोडी रोड्स को हार मिली थी।
क्या WWE Backlash 2023 में Brock Lesnar को मिलेगी तगड़ी चुनौती?
कोडी और लैसनर के बीच मुकाबला बहुत ही तगड़ा होगा। कुछ दिग्गजों का कहना है कि कोडी जीत हासिल कर लेंगे। ऐसा हुआ तो फिर रोड्स के करियर की ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। बहुत जल्द इस मुकाबले का नतीजा सामने आ जाएगा। कंपनी ने कुछ ना कुछ सरप्राइज भी प्लान किया होगा। अभी तक इस राइवलरी में कोडी भारी पड़े हैं। उन्होंने अपने प्रोमो के जरिए भी लैसनर के ऊपर बहुत निशाना साधा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी कोडी रोड्स की एंट्री होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।