"Seth Rollins को काफी संघर्ष करना पड़ सकता है" - WWE दिग्गज ने WrestleMania 39 में होने जा रहे बड़े मैच को लेकर की भविष्यवाणी

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE दिग्गज टेडी लॉन्ग (Teddy Long) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs लोगन पॉल (Logan Paul) मैच के बारे में बात की और अब उन्होंने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। पिछले कुछ हफ्तों में सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के फिउड ने काफी सुर्खियां बटोरी है।

बता दें, लोगन पॉल अगले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान नज़र आने वाले हैं, जहां वो अपने पॉडकास्ट Impaulsive टीवी का स्पेशल एडीशन होस्ट करेंगे। टेडी लॉन्ग ने Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर मैक डेविस से बात करते हुए लोगन पॉल की जमकर तारीफ की और उन्होंने कहा-

"लोगन पॉल को बिजनेस से प्यार है। वो भूखे हैं। भले ही वो अमीर हैं, वो पहले ही बड़े स्टार बन चुके हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वो अपने सपने को जीना जारी नहीं रखना चाहते हैं। जब वो बच्चे होंगे तो शायद यह उनका सपना होगा। वो अब अपना सपना जीने के पोजिशन में हैं। उनके लिए प्रोफेशनल रेसलिंग में आकर अपना नाम बनाना, इसका मतलब है कि वो भूखे हैं और वो यह चाहते हैं।"
Seth Rollins gotta pull up to Logan Paul’s house like he did for Edge because he can’t let this slide 😭😭#WWERAW https://t.co/lvRb96lX6P

टेडी लॉन्ग ने आगे कहा कि लोगन पॉल WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और सैथ को संघर्ष करना पड़ सकता है।

"मैं अभी आपको कुछ कहना चाहता हूं। सैथ रॉलिंस उनसे कुछ नहीं ले पाएंगे, वो महान कम्पटीटर हैं। लेकिन मैं आपको बता रहा हूं, लोगन पॉल मैच में उनके लिए परेशानी खड़ी करने वाले हैं।"

बिल एप्टर ने WWE WrestleMania 39 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Logan Paul hosting his impaulsive podcast on raw next week 👀 #WWERaw https://t.co/4XtSuJhoZT

बिल एप्टर भी इस बात से सहमत हैं कि लोगन पॉल WWE WrestleMania 39 में होने जा रहे मैच में सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। हालांकि, बिल एप्टर का यह भी मानना है कि सैथ रॉलिंस इस मैच में लोगन पॉल को हराने में कामयाब रहेंगे।

बिल एप्टर ने कहा-

"मेरी फीलिंग यह है कि लोगन पॉल उन्हें (सैथ रॉलिंस) कड़ी टक्कर देंगे। लोगन पॉल शानदार लगेंगे लेकिन सैथ रॉलिंस किसी ऐसे शख्स से हारना डिजर्व नहीं करते हैं जो कि प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment