WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ड्राफ्ट का आयोजन हुआ। WWE ने कुछ डार्क मैच भी यहां कराए और फैंस को काफी मजा आया। ऑफ एयर होने के बाद कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ मिलकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज का सामना किया। ड्रू मैकइंटायर और स्ट्रीट प्रॉफिट्स को यहां जीत मिली।WWE SmackDown का लाइव शो रहा जबरदस्तसेड्रिक एलेक्जेंडर ने भी यहां मैच लड़ा। टॉप डोल ने अपने होमटाउन में सेड्रिक को हराया। जाया ली ने डकोटा काई को शानदार मैच में हराया। कीथ ली भी एक्शन में नजर आए और लोकल टैलेंट को मात दी। ली ने काफी आसानी से मैच जीत लिया। फैंस का अच्छा रिएक्शन ली को इस दौरान मिला।ड्रू मैकइंटायर को अब ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। ऑफ एयर होने के बाद वो एक्शन में नजर आए। लाइव शो के दौरान बैकस्टेज सैगमेंट उनका हुआ था। मैकइंटायर ने साफ कर दिया कि वो ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आए है। ब्लू ब्रांड के लाइव एपिसोड बहुत ही शानदार हो रहे हैं और ऑफ एयर के बाद भी हमेशा अच्छे मैचों का आयोजन हो रहा है।रोमन रेंस और द उसोज को हार का सामना करना पड़ा। खैर ब्लू ब्रांड का ये एपिसोड रोमन रेंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। लाइव शो के ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस और पॉल हेमन आए। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और बवाल मचा दिया। लैसनर ने रोमन रेंस को दो सुपलैक्स मारे और इसके बाद द उसोज को भी एफ-5 दे दिया।ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप में इस बार बढ़ोत्तरी देखने को मिली। अगले हफ्ते से शो में और भी मजा आएगा। रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स अब यहां नजर आएंगे। ड्राफ्ट में कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदल दिया गया है। शार्लेट फ्लेयर भी अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गई हैं। मैकइंटायर के ऊपर भी सभी की नजरें रहेंगी। रोमन रेंस के साथ जल्द ही उनकी राइवलरी शुरू हो सकती है।Dan Brown 🏆🎮🏆@DanBrown0531Bonus match: McIntyre, Street Profits vs Bloodline!! #SmackDown #WWEBaltimore7:34 AM · Oct 2, 202142Bonus match: McIntyre, Street Profits vs Bloodline!! #SmackDown #WWEBaltimore https://t.co/aGYIiRSdTC