WWE रॉ, स्मैकडाउन, NXT और 205 लाइव में सैकड़ों रेसलर्स काम करते हैं। कंपनी द्वारा सभी रेसलर्स को टॉप पर लाना बहुत ही मुश्किल काम है। इस वजह से कई सारे टैलेंटेड रेसलर्स टाइटल जीतने और अच्छे मौके पाने में नाकाम हो जाते हैं। लगातार अनदेखी की वजह से कुछ रेसलर कंपनी ने नाता तोड़ लेते हैं।पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन द ब्रायन केंड्रिक ने ट्विटर पर खुद को सही मौके ना मिल पाने की वजह से गुस्सा जाहिर किया है। ब्रायन ने कहा कि वो अनिश्चित समय के लिए रिंग से दूर जा रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 15 नंबवर 2019ब्रायन केंड्रिक ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे क्रूजरवेट टाइटल के लिए मौका मिले 3 साल हो गए हैं। तब से 205 लाइव में ना मेरी इज्जत करते हैं और समझते हैं कि मैंने उनके लिए क्या किया है। इसलिए मैं अनिश्चित समय के लिए रिंग से दूर जा रहा हूं।"It’s been 3 years since my last #Cruiserweight Title opportunity. Since then, it has become evident that nobody on @WWE205Live understands nor respects the road that I paved for them. Therefore I am taking an indefinite leave of absence from the ring. @WWE #205live pic.twitter.com/MJftDpQl1F— Brian Kendrick (@mrbriankendrick) November 15, 201940 साल के इस रेसलिंग सुपरस्टार ने दुनिया की अलग-अलग कंपनियों में काम किया है। वो WWE से कई बार अंदर-बाहर हो चुके हैं। WWE के अलावा उन्होंने ROH, TNA, NJPW में भी काम किया है। क्रूजरवेट चैंपियन रहने के अलावा वो WWE में पॉल लंडन के साथ टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं