सर्वाइवर सीरीज जैसे जैसे पास आती जा रही है WWE स्टोरीलाइन में बिल्ड अप करते जा रहा है। स्मैकडाउन में भी फैंस को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। NXT के सुपरस्टार्स लेकर मेन रोस्टर ने अच्छा काम किया। हालांकि टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा लेकिन उनकी मौजूदगी ही काफी थी।
WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी अच्छा रहा, इसमें शुरु से लेकर अंत तक रोमांच की कही नहीं थी। NXT की विमेंस सुपरस्टार्स भी इस बार स्मैकडाउन में नजर आईं। इसी दौरान एक अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में मिज टीवी का सैगमेंट हुआ जिसमें डेनियल ब्रायन थे। ब्रायन ने एक शानदार प्रोमो कट किया और ब्रे वायट पर निशाना साधा।
चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
शो के शुरुआत में बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड का सैगमेंट हुआ। जिसमें रोमन रेंस का मजाक बनाया गया।
Ad
Trending
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड vs मुस्तफा अली और शॉर्टी जी का शानदार मैच हुआ।
Ad
ड्रू गुलक, बी टीम और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सैगमेंट हुआ। इसमें स्ट्रोमैन ने तीनों सुपरस्टार्स की पिटाई कर दी।
Ad
न्यू डे vs द रिवाइवल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन मैच)। इस मुकाबले में NXT के सुपरस्टार्स ने अटैक किया।
Ad
हैवी मशीनरी Vs लोकल रेसलर्स का मैच हुआ।
Ad
निकी क्रॉस Vs बेली का मैच हुआ ही था कि NXT विमेंस सुपरस्टार्स ने इसमें दखल दिया। इसके बाद साशा बैंक्स, कार्मेला, डैना ब्रूक और निकी क्रॉस Vs रिया रिप्ले,टेगन नॉक्स, मिया यिम और डकोटा काई की भिड़ंत हुई।
Ad
मिजी टीवी के सैगमेंट में डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट का अच्छा प्रोमो देखने को मिला। अब दोनों का मैच सर्वाइवर सीरीज में होगा।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Ankit
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।