डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार ब्रे वायट ने रॉ के एपिसोड में WWE हॉल ऑफ फेमर और "द किंग" के नाम से प्रसिद्ध जैरी लॉलर पर अटैक कर दिया। जैरी लॉलर रॉ के एपिसोड में साशा बैंक्स के साथ होने वाले एक सैगमेंट का हिस्सा थे।ब्रे वायट (फीन्ड) ने इसे पहले भी WWE कई बड़े सुपरस्टार पर भी अटैक किया जिसमें हॉल ऑफ फेमर मिक फोली और कर्ट एंगल का नाम शामिल है और इसके साथ ही उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर पर भी अटैक किया था। जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार के बीच समरस्लैम में मैच देखने को मिला और यह मैच ब्रे ने जीत लिया।जैरी लॉलर रॉ के एपिसोड में साशा बैंक्स के साथ होने वाले सैगमेंट से पहले किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के अंदर होने वाले मैचों के बारे बात कर रहे थे कि ब्रे वायट ने अपने नए गिमिक द फीन्ड के रूप में जैरी लॉलर पर अटैक कर दिया।यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेYOU CANNOT ESCAPE THE FIEND.#RAW @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/EblQxTlv5H— WWE (@WWE) August 20, 2019इस हफ्ते के रॉ से पहले WWE ने घोषणा की थी कि साशा बैंक्स द किंग जैरी लॉलर के द किंग्स कोर्ट सैगमेंट का हिस्सा होंगी। ब्रे के अटैक करने कि वजह से माइकल कोल को यह बात सभी रेसलिंग फैंस को बतानी पड़ी कि जैरी पर हुए अटैक के कारण उन्हें मेडिकल स्टाफ के पास भेज दिया गया है और उनकी जगह कमेंट्री का काम NXT के कमेंटेटर विक जोसेफ संभालेंगे।माइकल कोल ने आगे बताया कि साशा बैंक्स के साथ होने वाला इंटरव्यू शायद रॉ में किसी समय जरूर होगा। ब्रे वायट रेसलमेनिया 35 के बाद से ही रिंग में मैच लड़ते हुए नहीं दिख रहे थे लेकिन वह फायरफ्लाई फन हाउस फनी सैगमेंट का हिस्सा थे।।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं