WWE न्यूज़: SummerSlam के लिए हुआ ब्रे वायट के मैच का एलान

द फीन्ड
द फीन्ड

इस हफ्ते की स्मैकडाउन बहुत बढ़िया और दिलचस्प थी। इस शो में हमें फिन बैलर भी देखने को मिले। फिन बैलर ने इस एपिसोड में आकर ब्रे वायट को समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। सुपरस्टार शेक-अप के पहले फिन बैलर ने बॉबी लैश्ले को रेसलमेनिया 35 में हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली थी।

सुपरस्टार शेक-अप के बाद फिन बैलर स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने। फिन बैलर ने इस टाइटल को सैमी और एंड्राडे के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में शिंस्के नाकामुरा खिलाफ हार का साममा करना पड़ा। फिन बैलर की इस हार से फैंस काफी चौंक गए थे।

यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच

रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में वायट ने बहुत समय बाद रिंग में वापसी कर फिन बैलर पर अटैक कर दिया था। इस बार वह नए गिमिक द फीन्ड के साथ लौटे हैं।

इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो में फिन बैलर ने कायला ब्रेक्सटन को अपना इंटरव्यू दिया। जहाँ ब्रेक्सटन ने उनसे पिछले हफ्ते के रॉ में उन पर ब्रे वायट के अटैक करने पर सवाल पूछा। फिन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा मुझें नहीं पता कि ब्रे ने मुझ पर अटैक किस वजह से किया। लेकिन इन दोनों के बीच इससे पहले भी कुछ सालों तक अनबन रही थी।

अपने इंटरव्यू के दौरान फिन बैलर ने ब्रे वायट को समरस्लैम में मैच के लिए चैलेंज कर दिया। लेकिन एरिना में उपस्थित सभी फैंस तब चौंक गए जब ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट के साथ बड़ी स्क्रीन पर आए। यहाँ ब्रे वायट ने कहा की वह और उसके साथी फिन बैलर को बहुत पसंद करते हैं। लेकिन ब्रे ने बाद में कहा की द फीन्ड बैलर को पसंद नहीं करता है। इसके बाद द फीन्ड ने बैलर के चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

इससे पहले भी दोनों रेसलर 2017 के समरस्लैम में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। । जहाँ फिन बैलर ने ब्रे वायट को हरा दिया था। यहाँ बैलर ने अपने डीमन किंग अवतार में थे। माना जा रहा है कि इस साल भी समरस्लैम में फिन बैलर डीमन अवतार में नजर आ सकते हैं। देखना होगा जब डीमन और फीन्ड भिड़ेंगे तो क्या होता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment