WWE सर्वाइवर सीरीज एक अच्छा शो था। पे-पर-व्यू में इस बार बुरे से ज्यादा अच्छी चीज़ें होते हुए नज़र आई थीं। शो में डेनियल ब्रायन ने ब्रे वायट को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।ये भी पढ़ें: Survivor Series में बाप-बेटे मिलकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए ज्यादातर फैंस को पता था कि इस मैच में फीन्ड की जीत होगी और ऐसा ही हुआ। उन्होंने ब्रायन को मैंडिबल क्लॉ में जकड़ लिया था और इसी के साथ जीत भी दर्ज की। लेकिन ऐसा किन वजहों से हुआ? #5 द फीन्ड WWE के सबसे फेमस सुपरस्टार्स में से एक हैंIMAGINE being across the ring from this.#SurvivorSeries #UniversalTitle @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/BuSHEys8RA— WWE Universe (@WWEUniverse) November 25, 2019WWE में काफी सारे रेसलर्स हैं जो रिंग के अंदर शानदार काम करते हैं। लेकिन फैंस सिर्फ उन्ही रेसलर्स को चीयर करते हैं जिन्हें वो पसंद करते हैं। पिछले कुछ महीनों में वायट WWE के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं।उन्होंने अबतक कई रेसलर्स को अपना शिकार बनाया है और WWE ने उन्हें ऐसा इसलिए करने दिया क्योंकि वायट इस समय शायद कंपनी के सबसे ज्यादा चर्चित रेसलर हैं। द फीन्ड की मर्चेंडाइज भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है और इसके अलावा वो स्मैकडाउन का चेहरा भी हैं। इस वजह से ही शायद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज में जीत दर्ज की है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं