'द फीन्ड' ब्रे वायट इस वक़्त डब्लू डब्लू ई(WWE) में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान वायट के नए रूप द फीन्ड ने कई सारे हॉल ऑफ़ फेमर्स को अपना शिकार बनाया है।हाल ही में WWE इंडिया द्वारा किये गए ट्वीट का जवाब देते हुए फीन्ड ने दावा किया है कि हॉल ऑफ़ फेमर स्टिंग उनके अगले शिकार होंगे।समरस्लैम 2019 में वायट ने द फीन्ड के रूप में डेब्यू करते हुए फिन बैलर को हराया था। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दे कि द फीन्ड ने रॉ रीयूनियन एपिसोड के दौरान हॉल ऑफ़ फेमर मिक फोली पर हमला करने के लिए उन्हीं के मूव मैंडीबल क्लॉ का इस्तेमाल किया था।इसके बाद रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर कर्ट एंगल उनके अगले शिकार बने। और समरस्लैम में बैलर के खिलाफ जीत के बाद फीन्ड ने पिछले हफ्ते रॉ में एक और हॉल ऑफ़ फेमर जैरी द किंग लॉलर पर हमला कर दिया जो कि साशा बैंक्स का इंटरव्यू लेने के लिए आए थे।यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों Clash of Champions में ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा सैथ रॉलिंस को चुनौती नहीं देनी चाहिएWWE इंडिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए फैंस से पूछा था कि द फीन्ड किसके खिलाफ राॅ में अपना डेब्यू कर सकते है और उनका अगला शिकार कौन हो सकता है?वायट ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए दावा किया कि WWE हाॅल ऑफ फेमर स्टिंग उनके अगले शिकार होंगे। हालांकि पूर्व WCW चैंपियन ने 2015 में इन-रिंग कम्पटीशन से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।फिलहाल अभी यह कहा नहीं जा सकता कि क्या स्टिंग रिटायरमेंट से वापसी करके फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ेंगे या नहीं। हालांकि यह देखना रोचक होगा कि क्या वह फीन्ड के अगले शिकार बनते हैं या नहीं?Sting— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) August 25, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं