समरस्लैम पीपीवी जबरदस्त रहा। और अब डब्लू डब्लू ई(WWE) क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी की तैयारी में जुट गया है। इस लिए बिल्डअप शुरू हो गया है। डब्लू डब्लू ई(WWE) अभी एक बड़े मैच की तैयारी कर रहा है। यूनिवर्सल चैंंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हो सकता है। अगर देखा जाए तो ये मैच काफी शानदार होगा। रॉलिंस अभी सफलता के चरम पर है। समरस्लैम में उन्होंने लैसनर को हराया था। लेकिन स्ट्रोमैन के साथ मैच में कुछ कहना मुश्किल होगा।
अगर इस मैच की गहराई तक जाएं तो एक बार निकल कर आती है कि अगले महीने ये मैच नहीं भी हो सकता है। और ये मैच होना भी नहीं चाहिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा सैथ ऱॉलिंस को अभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं करना चाहिए। तीन कारणों पर हम बात करेंगे कि आखिर ब्रॉन स्ट्रोमैन को चुनौती पेश नहीं करनी चाहिए।
#ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस दोनों को होगा नुकसान
ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस की फ्यूड किस तरह आगे बढ़ेगी इसके बारे में WWE को गहराई से सोचना पड़ेगा। सैथ रॉलिंस उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक है जिन्होंने ब्रॉन लैसनर को मात दी है। समरस्लैम 2019 में क्लीन तरीके से लैसनर पर सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की। अभी इसी महीने सैथ रॉलिंस चैंपियन बने और इसके बाद पहले डिफेंस में अगर वो हार जाएं तो क्या होगा। लैसनर और सैथ रॉलिंस का जो बिल्डअप था वो पूरी तरीके से बर्बाद चला जाएगा। इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है।
यह भी पढ़े: विंस मैकमैहन के कारण पूर्व चैंपियन ने घटाया 18 किलो वजन
वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो साल 2018 समरस्लैम से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना मोमेंटम खो दिया था। WWE ने भी उनका अच्छे से इस्तेमाल नहीं किया। अभी जाकर वो लाइमलाइट में आए है। और अगर वो पहली ही फ्यूड हार जाएं तो उनके करियर के लिए ये अच्छा संकेत नहीं होगा। डिस्क्वालिफिकेशन और काउंट आउट के जरिए इस मैच का नतीजा निकालना भी मुश्किल है। फैंस को भी ये पंसद नहीं आएगा। तो WWE को इस मैच को कराने से पहले सोच लेना चाहिए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं