WWE सुपर शोडाउन के लिए साफ हो चुका है कि दिग्गज गोल्डबर्ग और यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड (ब्रे वायट ) का मैच होने वाला है। ये मुकाबला टाइटल के लिए होगा। इससे पहले भी गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत चुके हैं , अब कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से बिल गोल्डबर्ग चैंपियन बनकर सामने आएंगे।यह भी पढ़ें: WWE Super ShowDown के लिए रोमन रेंस के स्टील केज मैच का हुआ ऐलान हालांकि फीन्ड ने गोल्डबर्ग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि गोल्डबर्ग जैसा टैटू वो अपने शरीर पर पहले ही बना चुके थे। जब वो नए नए रेसलिंग में आए थे। ब्रे वायट ने हस्की हैरिस के रुप में WWE में कदम रखा। उनके कधें पर वैसा ही टैटू है जैसा की गोल्डबर्ग के कंधे पर है। ब्रे वायट ने सोशल मीडिया पर बोला है कि उन्होंने बड़ी गलती कर दी जिसका बदला वो लेंगे। Goldberg was directly responsible for this!#Unforgivable pic.twitter.com/RlRj9SDS07— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) February 8, 2020हस्की हैरिसदरअसल, इस हफ्ते स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग इंटरव्यू कर रहे थे। इस दौरान ब्रे वायट अपना फायर फ्लाइफन हाउस लेकर आए। गोल्डबर्ग ने तभी ब्रे वायट को "यू आर नेक्सट " बोल दिया। ब्रे ने भी दिग्गज के इस चैलेंज को स्वीकार किया। फीन्ड वैसे भी काफी सारे दिग्गजों पर अटैक कर चुके हैं । उम्मीद की जा रहा है कि गोल्डबर्ग पर फीन्ड अटैक कर आने वाले दिनों में स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा सकते हैं। इससे पहले भी गोल्डबर्ग सऊदी में लड़ चुके हैं लेकिन उस टाइम उनके लिए मैच अच्छा नहीं रहा था। अंडरटेकर के खिलाफ लैजेंड बनाम लैजेंड मैच में गोल्डबर्ग को चोट भी आई थी जबकि उनके परफॉर्मेंस की काफी आलोचना हुई थी। खैर, अब देखना होगा कि आने वाले दिनों गोल्डबर्ग खुद को कैसे तैयार करते हैं और किस तरह फीन्ड के खिलाफ लड़ते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं