Survivor Series में अंडरटेकर और द फीन्ड का होगा आमना-सामना, WWE ने दिए बड़े संकेत?

Enter caption

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम है। WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होने वाला है। अंडरटेकर को लेकर WWE ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के 30 साल का जश्न WWE बनाने वाली हैं। बताया गया है कि अंडरटेकर का आखिरी फेयरवेल सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है।

Ad

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस के कारण 36 साल के सुपरस्टार को लगा झटका, मौजूद चैंपियन पर हुआ खतरनाक अटैक

अंडरटेकर के लिए बड़ा प्लान

अंडरटेकर के लिए इस ऐलान के बाद अब गहमागहमी शुरू हो गई है। शायद अब एक नई स्टोरीलाइन में अंडरटेकर सर्वाइवर सीरीज में आ सकते हैं। WWE ने पहले भी बड़े इवेंट्स के लिए हमेशा अंडरटेकर को ऐसे ही बुक किया है। फैंस और कई विशेषज्ञ ये चाहते हैं कि द फीन्ड की फ्यूड यहां से अंडरटेकर के साथ शुरू हो।

ब्रे वायट ने हाल ही में इसकी झलक भी दिखाई थी।WWE ने अंडरटेकर के फेमस क्लैश को लेकर बात कही थी और इसका जवाब ब्रे वायट ने दिया था। ब्रे वायट ने इस तरफ इशारा किया कि वो पहले वायट का सामना कर चुके हैं लेकिन द फीन्ड का नहीं।

Ad

इस महीने सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। द फीन्ड अंतिम बार यहां द अंडरटेकर के साथ कंफ्रंट कर सकते हैं। वैेसे ये बात तय भी मानी जा रही है। अगर द अंडरटेकर आते हैं तो फिर फीन्ड का कहीं ना कहीं बड़ा रोल यहां पर नजर आ सकता है। यहां से इन दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत हो सकती है। फैंस इस मैच के लिए तैयार है। ब्रे वायट और द अंडरटेकर का मैच पहले हो चुका है। लेकिन ब्रे वायट अब फीन्ड के कैरेक्टर में धमाल मचा रहे हैं। WWE ने भी इस बात के कई बार संकेत दिए है। वैसे भी अगर द फीन्ड के किरदार में अंडरटेकर से ब्रे वायट का सामना होता है तो उनके करियर के लिए ये काफी अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं

द फीन्ड के साथ एलेक्सा ब्लिस भी आ गईं है। एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के सैगमेंट को फैंस बहुत ही अच्छे से देखते हैं। द फीन्ड के साथ फायर फ्लाईफनहाउस में अब एलेक्सा ब्लिस भी नजर आती हैं। हालांकि अभी WWE टाइटल पिक्चर में द फीन्ड नजर आ रहे हैं। पिछले रॉ के दो एपिसोड में उनकी झलक दिखाई दी थी। पूरी तरह से वो इस टाइटल पिक्चर में शामिल नहीं हुए है। लेकिन जल्द ही वो मैकइंटायर या रैंडी ऑर्टन पर अटैक जरूर करेंगे।

ये भी पढ़ें: "WWE का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए मैंने खुद ट्रिपल एच से सीधे बात की थी"

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications