"WWE फैंस द्वारा मुझे उतनी इज्जत नहीं मिलती है जितना मैं डिजर्व करता हूं"

द मिज के पास इस समय WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है। WWE हैल इन ए सैल में द मिज ने ओटिस को हराकर इस कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम किया था। WWE सुपरस्टार द मिज की यहां पर टकर ने हेल्प की थी। टकर ने ओटिस के खिलाफ टर्न लिया था, जिस वजह से वो हार गए।

Ad

रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट की स्थिति पर अपडेट दिया। मैल्टजर का कहना है कि WWE ऐसे सुपरस्टार को इस कॉन्ट्रैक्ट को देना चाहता था जो इसे जल्द कैश इन ना करा पाए। और इसलिए मिज को ये दिया गया। इसका एक कारण ये भी है कि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को इस समय तगड़ा बुक किया गया है। उनके खिलाफ कैश इन इस समय करना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की

WWE सुपरस्टार ने कही बड़ी बात

Barstool Sports' KFC Radio को हाल ही में द मिज ने अपना इंटरव्यू दिया। मिज ने यहां कई मुद्दों पर बात की और कहा WWE में उन्होंने जितना हासिल किया है उसके हिसाब से जितना वो डिजर्व करते हैं फैंस द्वारा उतनी इज्जत नहीं मिलती है। मिज ने कहा,

कभी-कभार मुझे लगता है कि मुझे इतनी इज्जत नहीं मिलती है जितना मैं चाहता हूं। मैं ज्यादा डिजर्व करता हूं। मैंने सभी टाइटल्स पर कब्जा किया है फिर भी मुझे लगता है। ट्विटर पर सभी लोग है तो निगेटिव कमेंट्स के बारे में सभी को पता है। कई अलग तरह के कमेंट आते हैं। हालांकि मुझे इनसे शिकायत नहीं है क्योंकि मैं इन सब चीजों से मोटिवेट होता हूं। मुझे लगता है कि इससे मुझे ज्यादा अच्छा काम करने की शक्ति मिलती है।
Ad

द मिज और मॉरिसन को हाल ही में WWE रॉ में ड्राफ्ट किया गया है। मिज के पास इस समय मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी है। वो इसे कभी भी कैश इन कर सकते हैं। कई बार वो रॉ में इसकी झलक भी दिखा चुके हैं। मिज के पास कॉन्ट्रैक्ट आने से अब काफी मजा फैंस को आ रहा है। लेकिन फैंस को लेकर मिज ने अपना दर्द बयां किया है।

वैसे मिज WWE में पुराने सुपरस्टार हैं। कई चैंपियनशिप पर उन्होंने कब्जा भी किया है। हील के तौर पर उनका काम सभी फैंस को काफी पंसद आता है। सभी लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications