जैक रायडर ने हाल में प्रो रेसलिंग टीज पर अपना एक अकाउंट बनाया और एक टीशर्ट को प्रोमोट किया जिसको लेकर मिज़ ने उनपर तंज कसा और उसका जवाब जैक ने बेहद अलग तरीके से दिया। दरअसल, जैक ने एक टीशर्ट बनाई थी जिसमें 'वहां पर नहीं हूँ' लिखा था और रिलीज से जुड़ी जानकारी आने से पहले उन्होंने प्रो रेसलिंग टीज पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी टी-शर्ट को इंस्टाग्राम के जरिए प्रोमोट करना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए रेसलर्स की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
मिज़ ने इस स्थिति पर मजाक करने की कोशिश की और लिखा कि कभी जैक उनकी टी-शर्ट्स का मजाक उड़ाते थे। इसके जवाब में जैक ने लिखा:
'हाँ माइक, जब कॉल्स आने लगी और मेरे साथी नौकरी से हाथ धो रहे थे उसी समय मैंने प्रो रेसलिंग टीज पर अपना एक स्टोर बनाया और ये मुझे आई फोन कॉल से पहले था। प्रो रेसलिंग टीज एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ इंडिपेंडेंट रेसलर्स अपनी मर्चेंडाइस बेचते हैं। इंडिपेंडेंट रेसलिंग खैर जाने दो।'
ये जवाब आना अपने आप में इशारा करता है कि जैक ने अपने करियर और आमदनी के लिए कोई रास्ता जरूर खोज लिया था। इसके साथ साथ ये मिज़ को एक करारा जवाब भी था कि किस तरह से इंडिपेंडेंट रेसलर खुद के लिए मौके बनाता है। अब ये देखना होगा कि जैक इंडिपेंडेंट सर्किट में क्या करते हैं, क्योंकि कंपनी के साथ उनका सबसे ऐतिहासिक पल रेसलमेनिया 32 में आया था जहाँ इन्होंने इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी।
इस समय तो वो 90 दिनों तक कहीं भी रेसलिंग नहीं कर सकते हैं लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलेगा वो अपने काम से एक बड़ा और बेहतरीन नाम जरूर बना सकेंगे। फैंस उनको पूरा समर्थन दे रहे हैं और ये देखना होगा कि आगे क्या होता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं