पिछले हफ्ते IMPACT Wrestling ने बताया था कि द रास्कल्स अब कंपनी को अलविदा कहने वाले हैं। दरअसल, कंपनी के साथ कुछ सालों तक काम करने के बाद ट्रे मिगुएल, जैकेरी वेंटज और डेज़मोंड जेवियर को अब अलविदा कहना पड़ा। IMPACT फैंस के लिए ये बुरी खबर थी। The Rascalz' final match in IMPACT is every bit as INSANE as we thought it would be. #IMPACTonAXSTV @DezmondXavier @zachary_wentz @TheTreyMiguel @GottaGetSwann pic.twitter.com/Em6cB1H3gh— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) November 18, 2020IMPACT के अंतिम एपिसोड में द रास्कल्स अंतिम बार एक्शन में नजर आए। ट्रे ने IMPACT Wrestling वर्ल्ड चैंपियन रिच स्वान के साथ टीम बनाकर अपने साथियों डेज़ और वेंटज का सामना किया। IMPACT Wrestling की दिग्गज टैग टीम जोड़ी ने कहा कंपनी को अलविदा द रास्कल्स और रिच स्वान ने काफी अच्छा मैच दिया। चारों सुपरस्टार्स ने मैच में जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। साथ ही वो अंतिम 20 मिनट इस कंपनी के साथ नजर आए। अंत में जाकर रिच और ट्रे को जीत मिली। We will never, ever get tired of the Hot Fire Flame. #IMPACTonAXSTV @DezmondXavier @zachary_wentz pic.twitter.com/hVsxRRVq52— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) November 18, 2020IMPACT Wrestling और रास्कल्स का अब कोई रिश्ता नहीं रहा। तीनों सुपरस्टार्स ने अपने जैकेट्स रस्सियों पर टांग दिए और फेयरवेल दिया। पिछले कुछ समय से खबरें सामने आ रही थी कि द रास्कल्स WWE में जल्द ही कदम रख सकते हैं। भले ही वो किसी भी कंपनी में जाएं लेकिन टैग टीम डिवीजन में उनका करियर काफी अच्छा रहने वाला है। उनका IMPACT Wrestling के साथ रन अच्छा रहा है और भविष्य में वो जरूर ही एक बार फिर यहां पर नजर आ सकते हैं। मैच के दौरान भी कमेंट्री टीम ने तीनों सुपरस्टार्स की तारीफें की। द रास्कल्स का IMPACT Wrestling में करियर2018 में उन्होंने पहली बार IMPACT Wrestling में कदम रखा था। इसके पहले वो कई प्रमोशन में टैग टीम टाइटल्स जीतकर आए थे। वो जरूर ही अपना पहला मैच हारे थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने रिकॉर्ड में काफी ज्यादा सुधार किया और कई सारे बड़े सुपरस्टार्स पर जीत दर्ज की। द रास्कल्स ने IMPACT Wrestling में कई यादगार मैच दिए हैं। अब देखना होगा कि ये ग्रुप WWE में आता है या फिर AEW में उन्हें जगह मिलती हैं। फैंस ने भी उनके जाने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी:The Rascalz and Rich Swan was a good match! Good luck to the Rascalz whereever they go! Theyll be missed in Impact. #IMPACTonAXSTV— Daniel Figueroa (@DFigTheTruth) November 18, 2020I swear I’m crying way too much with the Rascalz leaving knowing full well WWE and AEW are looking at them.I just…it’s going to be weird without Dez, Zach, and Trey on Impact— Hela-The Emo Queen of Unicorns 🦄 (@RiottBliss) November 18, 2020Im big sad the Rascalz was my guys gonna miss yall in impact— TheBNNerd (@TheRealBNNerd) November 18, 2020Oh snap impact about to give my boys #therascalz the perfect sendoff that they deserved... oh dang they got beat up #IMPACTonAXSTV— Ken_mrgentleman (@KenMrgentleman) November 18, 2020ये भी पढ़ें:- रोमन को झटका लगने और WWE को नया चैंपियन मिलने से हुआ फायदा, विंस मैकमैहन के चेहरे पर खुशी की लहर