पूर्व WWE चैंपियन द रॉक (The Rock) की गिनती आज दुनिया की सबसे जानीमानी हस्तियों में की जाती है। एटीट्यूड एरा में नाम कमाया और उसके बाद हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर ग्लोबल सुपरस्टार बने। हालांकि काफी समय से अब वो रिंग में नहीं उतरे हैं लेकिन उनके ऐसे कई ड्रीम मुकाबले हैं जिन्हें फैंस देखने को बहुत उत्सुक हैं।After being out of the ring for 8 years, The Rock returned to face John Cena and didn't miss a beat. He gave the fans one of his best matches at WrestleMania 28 and broke PPV records for the WWE. Once again proving that he is one of the greatest draws and talents of all time pic.twitter.com/K8s6Lkuczw— Wrestling For Life (@WrestlingForLi6) July 21, 2021स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin), हल्क होगन (Hulk Hogan) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ उनके मैच पहले ही हो चुके हैं। लेकिन ऐसे काफी संख्या में प्रो रेसलर्स हैं जिन्होंने WWE से बाहर भी काफी नाम कमाया है।आज द रॉक का रुतबा ऐसा है कि कोई भी रेसलिंग प्रोमोशन उन्हें साइन करने से पीछे नहीं हटेगा, फिर चाहे वो कॉन्ट्रैक्ट केवल एक मैच के लिए ही क्यों ना हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE से बाहर के रेसलर्स के खिलाफ द रॉक के ड्रीम मैचों के बारे में बात करेंगे, जो शायद कभी देखने को नहीं मिलेंगे।WWE दिग्गज डेनियल ब्रायन और द रॉक का मैच शायद कभी नहीं होगाI would love to do a match with @TheRock based solely on how many times my daughter has made me listen to “You’re Welcome.” And then of course it’s stuck in my head and I sing it all day. 🙈🙈🙈— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) August 6, 2020कुछ समय पहले डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है, यानी अब वो एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद अब वो ऑफिशियल तौर पर WWE से बाहर भी परफॉर्म कर सकते हैं। इन दिनों खबरें ये भी हैं कि वो AEW में जा सकते हैं।WWE के मॉडर्न एरा में डेनियल ब्रायन सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वहीं खास बात ये है कि ब्रायन और द रॉक पहले भी एक-दूसरे के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं। ब्रायन ने कहा था कि, "मैं द रॉक के खिलाफ मैच जरूर चाहूंगा, वो भी इस आधार पर कि मेरी बेटी मुझे अभी तक अनगिनत बार उनकी Moana फिल्म के गाने 'You Are Welcome' को सुना चुकी है।"रॉक ने इसका जवाब देते हुए ब्रायन के खिलाफ मैच के लिए हामी भरी थी। लेकिन ये मैच शायद कभी ना हो क्योंकि ब्रायन AEW में जा सकते हैं और रॉक इस समय रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो शायद उनके प्रो रेसलिंग करियर का आखिरी मैच भी हो सकता है।