काजुचिका ओकाडा जापानी प्रो रेसलिंग सर्किट के सबसे महान प्रो रेसलर्स में से एक रहे हैं। केवल 33 साल की उम्र में 5 बार IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। वहीं द रॉक ने कभी जापान में परफॉर्म नहीं किया है। 2 अलग-अलग स्टाइल्स वाले रेसलर्स की भिड़ंत फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होगी। वहीं ओकाडा के मैचों को 6-7 रेटिंग्स मिलती रही हैं, लेकिन रॉक इस उपलब्धि को आज तक अपने नाम नहीं कर पाए हैं। इसलिए रॉक और ओकाडा की भिड़ंत हुई तो ये मैच 6-7 से भी ज्यादा रेटिंग्स बटोर सकता है।
Trending
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Aakanksha
I am a fan of technical wrestling and don't like the power thing much. So it doesn't matter how big of a star Roman Reigns is, I will never be a great fan of him. Loves watching Samoa Joe, Chris Jericho, Jeff Hardy and many other technical greats. And the most important thing is that I love writing about all of them and I am grateful to the people who regularly reads my articles.