The Rock Appeared At NXT New Year's Evil: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) किए वादे को निभाते हुए इस हफ्ते NXT New Year's Evil में नज़र आए। रॉक सबसे पहले बैकस्टेज अपनी बेटी और पूर्व AEW सुपरस्टार के साथ नज़र आए। इस दौरान फाइनल बॉस ने बड़ा ऐलान किया। इसके साथ ही दिग्गज का शो अंत होने से पहले इन-रिंग प्रोमो देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का जिक्र करते हुए फैंस की धज्जियां उड़ाई।
बता दें, ईथन पेज इस हफ्ते NXT New Year's Evil में बैकस्टेज द रॉक की बेटी ऐवा रैन से बहस कर रहे थे। उसी वक्त रॉक ने नज़र आकर ईथन को कंफ्रंट किया। इस दौरान पेज और दिग्गज ने एक-दूसरे से अच्छे से बात की और हैंडशेक भी किया। द रॉक ने ईथन पेज के सामने ऐलान किया कि वो WWE के फाइनल बॉस हैं लेकिन NXT की फाइनल बॉस उनकी बेटी ऐवा रैन हैं। रॉक ने ईथन के जाने के बाद ऐवा से NXT क्राउड के बारे में सलाह मांगी।
इसके जवाब में ऐवा ने बताया कि NXT क्राउड का पैशन अलग है। वहीं, फाइनल बॉस ने मेन इवेंट में दिए प्रोमो में इस चीज का जिक्र किया कि कैसे फैंस को उनके द्वारा कोडी रोड्स का बुरा हाल किया जाना पसंद नहीं आया था। द रॉक ने यह भी कहा कि फैंस को Raw के Netflix प्रीमियर पर उनके कोडी के साथ किए अच्छा व्यवहार की वजह से भी परेशानी हुई। जल्द ही, रॉक ने सभी को शिकायत करने की जगह शो का आनंद लेने को कहा।
द रॉक ने NXT सुपरस्टार्स के एक दिन WWE WrestleMania को मेन इवेंट करने को लेकर दिया बड़ा बयान
द रॉक ने अपने प्रोमो के दौरान इस चीज का भी जिक्र किया कि NXT सुपरस्टार्स कितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रॉक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इनमें से कुछ स्टार्स 3 सालों बाद WrestleMania को मेन इवेंट कर सकते हैं। फाइनल बॉस ने यह भी चेतावनी दी कि उन्हें बिजनेस से बाहर होना पड़ सकता है। अंत में उन्होंने अपना कैचफ्रेज बोलते हुए शो का अंत कर दिया।