द रॉक WWE के उन दिग्गज रेसलर्स में से एक है और इन्होंने अपने प्रो रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच दिए है। रेसलिंग में अच्छा करियर बनाने के बाद इन्होंने हॉलीवुड की मूवी में भी काम किया और जल्द ही इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। इन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था और जहाँ उन्होंने उनकी आने वाली मूवी के बारे में बात की।इस इंटरव्यू में उन्होंने फैंस के सवाल का जवाब दिया और इसके साथ ही उन्होंने उनकी आने वाली बहुत चर्चित मूवी ब्लैक एडम पर भी बात की। इंटरव्यू में उनके एक फैंस सवाल पूछा था कि इस मूवी में वह विलन का किरदार निभा रहे या हीरो का और इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस मूवी में वह विलन का किरदार निभा रहे है।यह भी पढ़ें: पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने 8 साल बाद SmackDown में वापसी कर फैंस को दिया साल 2020 का पहला तोहफाइस मूवी में उनके किरदार को अच्छे से निभाने के लिए उन्होंने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर की। View this post on Instagram New era. #dcuniverse #blackadam⚡️ @jonbrandoncruz 📸 Shooting starts this summer A post shared by therock (@therock) on Jan 3, 2020 at 3:33pm PSTद रॉक अभी रेसलिंग से दूर है लेकिन कुछ समय पहले वह स्मैकडाउन के एक एपिसोड में बैकी लिंच के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इसके बाद जब यह दोनों रेसलर्स अपना प्रोमो कट कर रहे थे उस समय किंग कॉर्बिन ने आकर उन्हें इंटरफेयर किया और इन दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त बहस हुई। इसके जवाब में द मैन और पीपल्स चैंपियन ने WWE के किंग की जबरदस्त धुनाई कर दी।