The Rock: WWE ने कई सारे रेसलर्स को रिलीज करके फैंस को झटका दिया है। डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler), शैल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin), मुस्तफा अली (Mustafa Ali) और डैना ब्रुक (Dana Brooke) जैसी अनुभवी रेसलर्स को निकाला जा चुका है। अब WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और स्टार्स के रिलीज पर निराशा जताई। साथ ही उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर की तारीफों के पुल बांधे।द रॉक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डॉल्फ ज़िगलर की उपलब्धियों से जुड़ी एक फोटो पोस्ट की। रॉक ने बताया कि उनके लिए सुपरस्टार्स के रिलीज को देखना मुश्किल है। उन्होंने यहां डॉल्फ ज़िगलर की जमकर तारीफ की और बताया कि वो हमेशा ही पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के काम के फैन रहेंगे। रॉक ने सभी के भविष्य को आगे बढ़ते हुए देखने की इच्छा भी जताई। रॉक ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,मैं अभी इन सभी स्टार्स के रिलीज को देख रहा हूं। यह दिन उन सभी लोगों के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होते हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग की जबरदस्त दुनिया को अपना पूरा योगदान दिया, डॉल्फ ज़िगलर की तरह। उनका WWE करियर काफी जबरदस्त रहा है और मैं हमेशा ही उनका समर्थक और फैन रहूंगा। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वो और अन्य सभी लोग आगे क्या करते हैं।"आप नीचे द रॉक का ट्वीट देख सकते हैं:WWE में Dolph Ziggler ने कौन-कौन सी उपलब्धियां हासिल की हैं?डॉल्फ ज़िगलर का WWE करियर काफी ज्यादा लंबा रहा है। उन्होंने 2004 में अपना डेब्यू किया था और उन्हें WWE में रहते हुए 19 साल हो गए थे। ज़िगलर 2 बार के पूर्व वर्ल्ड हैवीवट चैंपियन हैं। इसके अलावा वो यूनाइटेड स्टेट्स, इंटरकॉन्टिनेंटल और NXT चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे हैं। ज़िगलर 4 मौकों पर टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postज़िगलर ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा करने के बाद इसे सफलतापूर्वक कैश-इन भी किया था। ज़िगलर के नाम एक और तगड़ा कीर्तिमान है। वो WWE इतिहास में सबसे ज्यादा टीवी मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 1554 मुकाबले लड़े हैं और कई दिग्गज रेसलर्स भी शायद इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाएंगे।