द रॉक कितने बड़े डब्लू डब्लू (WWE) रेसलर हैं ये किसको बताने की जरुरत नहीं है। रॉक की नई फिल्म हॉब्स एंड शॉ रिलीज हो गई है और उनके फैंस को पसंद भी आ रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए द रॉक ने कैली और रयान से बातचीत की। इस दौरान रॉक से पूछा गया कि क्या वो रेसलिंग को याद करते हैं। द रॉक ने साफ किया कि वो थोड़ा बहुत रेसलिंग से रिटायर हो गए हैं लेकिन जो वो चाहते थे वो उन्होंने पूरा किया।
ये भी पढ़ें:रोमन रेंस की पहली हॉलीवुड फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई की
द रॉक अब रेसलिंग में मैच लड़ते हुए नजर नहीं आते हैं। रेसलमेनिया 29 में जॉन सीना के हाथों उन्होंने WWE चैंपियनशिप को गंवा दिया था। हालांकि कभी कभी वो कंपनी में नजर आए हैं। रेसलमेनिया में 32 में एरिक रोवन के खिलाफ लड़ते हुए देखा गया था।
इसके बाद भी फैंस उम्मीद लगाएं बैठे हैं कि कब रॉक फिर से रिंग में वापसी करेंगे। WWE द रॉक से लगातार बात कर रही है क्योंकि कंपनी चाहती है कि रॉक FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में दस्तक दे। इसके अलावा द रॉक ने रेसलिंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मेरा मतलब है, मैं थोड़ा बहुत रिटायर हो चुका हूं। मैं काफी किस्मत वाला हूं कि मैंने अपने रेसलिंग करियर में वो सब हासिल किया जो मैं चाहता था। हालांकि लाइव क्राउड, लाइव माइक के आगे कुछ नहीं है। इसी के साथ मैं रेसलिंग परिवार से हूं तो मुझे ये पसंद है। मेरे दादा, पिता और पूरी फैमिली रेसलिंग से ताल्लुकात रखती है।
खैर, द रॉक की वापसी के लिए फैस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये इसलिए क्योंकि शॉन माइकल्स ने हाल ही में वापसी की ,गोल्डबर्ग भी वापसी के बाद मुकाबला लड़ चुके हैं। फैंस चाहते हैं कि रॉक वापसी कर रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़े जो सभी के लिए ड्रीम मैच होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं