Stars Can Win Royal Rumble on Return: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। फैंस इस शो के लिए बेहद उत्साहित हैं। मेंस और विमेंस रंबल मैच पर मुख्य रूप से ही फैंस की नज़र टिकी हुई है। इन मैचों के लिए कई बड़े-बड़े स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। इसी वजह से सभी का उत्साह दोगुना हो गया है। फैंस इन रेसलर्स में से किसी एक के विजेता बनने का अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं, जो अभी एक्शन से दूर हैं लेकिन वापसी करके चौंका सकते हैं। चुनिंदा रेसलर्स हैं, जो जीतकर इतिहास भी रच सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो वापसी करते हुए 2025 Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करके चौंका सकते हैं।4- WWE में बैकी लिंच वापसी करते ही Royal Rumble मैच में जीत द्वारा चौंका सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच काफी महीनों से एक्शन से दूर हैं और वो अभी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं हैं। लिंच की Royal Rumble मैच में वापसी के चांस पूरे लग रहे हैं। बैकी अगर मैच का हिस्सा बनती हैं, तो फिर उनकी जीत के चांस काफी ज्यादा हो जाएंगे। इसका बड़ा कारण यह है कि वो WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं और उन्हें रंबल मैचों का अनुभव है। WWE उन्हें WrestleMania में बड़ा स्टेज देने के लक्ष्य से विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी कराकर जीत दिला सकता है। बैकी को टिफनी स्ट्रैटन या रिया रिप्ली किसी के खिलाफ भी देखना रोचक होगा। 3- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन वापसी करके Royal Rumble जीत सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन को केविन ओवेंस द्वारा हुए जानलेवा हमले के बाद से अब तक एक्शन में नहीं देखा गया है। ओवेंस से उन्हें धोखा मिला लेकिन इस पूरी स्थिति की असली वजह कोडी रोड्स हैं। इसी कारण से रैंडी ऑर्टन अब सिर्फ केविन से ही नहीं, बल्कि रोड्स से भी नाराज़ होंगे। इसी के चलते वो 2025 के Royal Rumble मैच में वापसी कर सकते हैं। वो इसी के साथ मुकाबले को जीत सकते हैं और इतिहास रचते हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बाद तीसरा रंबल जीतने वाले दूसरे स्टार बन सकते हैं।2- WWE में शार्लेट फ्लेयर वापसी करते ही विमेंस Royal Rumble जीत सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर को एक्शन से दूर हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अब उनकी वापसी होने वाली है। वो 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। इस मुकाबले में जबरदस्त तरीके से बवाल देखने को मिल सकता है। फ्लेयर यहां आखिर वापसी कर सकती हैं। कुछ रिपोर्ट में उन्हें जीत का दावेदार बताया जा रहा है। ऐसे में वो आते ही तगड़ा प्रदर्शन करते हुए करियर में दूसरी बार विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का ऐतिहासिक कारनामा कर सकती हैं। शार्लेट ने इसके पहले 2020 का विमेंस रंबल मुकाबला जीता था। 1- WWE दिग्गज द रॉक Royal Rumble मैच में फैंस को सरप्राइज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania XL में लड़ा था। इसके बाद वो अपनी कुछ अपीयरेंस दे चुके हैं लेकिन फैंस उन्हें रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। रॉक ने भले ही कोडी रोड्स के साथ अपने रिश्ते सुधार लिए और रोमन रेंस के साथ भी वो नज़र आए हैं। इन सभी चीजों के बावजूद फैंस इन दोनों के खिलाफ रॉक को देखना चाहते हैं। रॉक इसी वजह से सालों बाद अब Royal Rumble मैच का हिस्सा बन सकते हैं। वो रोमन को बाहर कर सकते हैं और मैच को जीतकर कोडी रोड्स के साथ अपनी दुश्मनी WrestleMania के लिए शुरू कर सकते हैं।