Stars Can Help Roman Reigns Win: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE WrestleMania 41 में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। पंक ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन से फेवर मांगकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाले मुकाबले में उन्हें उनके कॉर्नर में रहने को कहा था। हेमन ने सीएम की बात मानकर रोमन का साथ छोड़ दिया है। रेंस इस वजह से गुस्से में हैं और वो हर हाल में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर स्टेटमेंट जारी करना चाहेंगे। इसके लिए ट्राइबल चीफ अपने करीबियों की भी मदद ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को WWE WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने में मदद कर सकते हैं।
3- जिमी उसो WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस को जीत दिला सकते हैं
गुंथर ने पिछले हफ्ते Raw में जिमी उसो को हराने के बाद उनपर अटैक करके लहुलूहान कर दिया था। भले ही, जिमी की हालत खराब हो चुकी है लेकिन वो WrestleMania तक फिट हो सकते हैं। चूंकि, उसो के इस साल ग्रैंडेस्ट शो में मैच लड़ने की संभावना काफी कम है। यही कारण है कि रोमन रेंस WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस-सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के दौरान जिमी उसो का दखल करा सकते हैं। जिमी दखल देने के बाद रोमन के साथ मिलकर सैथ-पंक की हालत खराब कर सकते हैं। इसका फायदा उठाकर रेंस इस मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब रह सकते हैं।
2- सैमी ज़ेन WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस के लिए गेम चेंजर साबित होंगे?
सैमी ज़ेन Elimination Chamber 2025 में लगी चोट के बाद WWE से ब्रेक पर जा चुके हैं। ऐसा लगा था कि सैमी WrestleMania 41 में वापसी करके रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच में दखल देकर अपने कट्टर दुश्मन केविन की हार का कारण बनेंगे। हालांकि, इस मुकाबले को कैंसिल कर दिया गया है। देखा जाए तो ज़ेन के ट्राइबल चीफ के लिए मौजूदा समय में मुश्किलें में खड़ी हो चुकी हैं। यही कारण है कि सैमी ज़ेन WrestleMania 41 में सरप्राइज वापसी करके रोमन रेंस की ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान मदद कर सकते हैं। इसका फायदा उठाकर रोमन अपने दुश्मनों सीएम पंक-सैथ रॉलिंस पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए उन्हें हरा सकते हैं।
1- क्या द रॉक WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस की करेंगे मदद?
द रॉक के रोमन रेंस से रिश्ते काफी अच्छे हैं और उन्होंने Raw Netflix प्रीमियर पर रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज भी किया था। देखा जाए तो रॉक पिछले साल WrestleMania में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जीत नहीं दिला पाए थे। फाइनल बॉस को इस चीज का मलाल अभी भी होगा। यही कारण है कि अगर रोमन रेंस WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में मुश्किलों में फंसते हैं तो द रॉक मुकाबले में दखल देकर उन्हें जीत दिलाते हुए सभी को चौंका सकते हैं। यही नहीं, रोमन मैच के बाद रॉक के साथ मिलकर सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन पर खतरनाक हमला करके हील टर्न ले सकते हैं।