The Rock confirms WWE Return: पूर्व चैंपियन द रॉक (The Rock) की वापसी का इंतजार हर कोई कर रहा है और अब खुद फाइनल बॉस ने आधिकारिक तौर पर अपने रिटर्न का ऐलान कर दिया है। ड्वेन जॉनसन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो Raw के Netflix Premiere में नज़र आएंगे और कहा कि वो इसे अपने परिवार को समर्पित करने वाले हैं।
साल 2025 में Raw का पहला एपिसोड 6 जनवरी को लाइव आने वाला है और इसके जरिए एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। यह शो Netflix पर आने वाला WWE का पहला एपिसोड होगा और इसे यादगार बनाने के लिए कंपनी ने पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। अब द रॉक की वापसी की खबर से फैंस की उत्सुकता में इजाफा होगा और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
द रॉक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा,
"मैं WWE में वापसी के लिए तैयार हूं, जहां हम Netflix पर इतिहास रचने वाले हैं और इसके जरिए नए युग की शुरुआत करने वाले हैं। Raw को मैं अपने दादा (पीटर माईविया), दादी (लिया माईविया) और अपने पिता (रॉकी जॉनसन) को समर्पित करना चाहता हूं जिन्होंने हम सभी को राह दिखाई।"
आप द रॉक के पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
WWE Raw के Netflix Premiere में वापसी करते हुए द रॉक WrestleMania का मेन इवेंट करेंगे कंफर्म?
द रॉक को WWE में आखिरी बार Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में देखा गया था। इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और द रॉक ने मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को शिकस्त दी थी। मैच के बाद रॉक का रिटर्न हुआ और उन्होंने इशारों-इशारों के जरिए काफी कुछ बताने का प्रयास किया था।
हालांकि, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि रॉक का वो इशारा रोमन रेंस या कोडी रोड्स में से किसकी तरफ था। आपको बता दें कि Raw के Netflix Premiere में रोमन रेंस जहां सोलो सिकोआ से ट्राइबल कॉम्बैट मैच में भिड़ने वाले हैं, तो कोडी रोड्स को भी इस शो के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।
देखना होगा कि रॉक वापसी करते हुए किस सुपरस्टार को कंफ्रंट करते हैं और वो जिस भी रेसलर के साथ सैगमेंट में नज़र आएंगेे उनके खिलाफ WrestleMania का मेन इवेंट तय माना जा सकता है। एक बात तय है कि Raw में फाइनल बॉस की वापसी के साथ बवाल मचना तय है।