WWE दिग्गज द रॉक ने हाल ही में B/R Wrestling के ट्वीट पर जवाब दिया है। इस ट्वीट में एक फोटो थी जिसमें माउंट रश्मोर पर रिंक फ्लेयर, अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन और द रॉक को दिखाया गया है। इसके बाद द रॉक ने अपने ऑल टाइम 4 रेसलर्स की लिस्ट सामने रखी , जिसमें उन्होंने ग्रेट हल्क होगन, 16 बार के पूर्व चैंपियन रिंक फ्लेयर, ब्रूनो सैमार्टिनो और स्टीव ऑस्टिन को रखा है। ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले चीज़ें जो WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैंबता दें कि 1980 के दशक में हल्क होगन और रिक फ्लेयर सबसे बड़ा नाम हुआ करते थे, जिसके बाद 90 के दशक ये जिम्मेदारी ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के कंधों पर आई। फिर ये विरासत स्टीव ऑस्टिन और द रॉक को सौंप दी गई। इन दोनों दिग्गज के बाद WWE की कमान जॉन सीना ने संभाली जो सदी के सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर सामने आए। द रॉक ने अपनी लिस्ट में उन चार सुपरस्टार्स को चुना जो अपने वक्त में रेसलिंग के बादशाह थे। आज भी इन दिग्गजों की रेसलिंग स्किल्स को याद किया जाता है। द रॉक भले ही रेसलिंग नहीं करते हैं लेकिन जैसे भी उन्हें समय मिलता है वो WWE से जुड़ जाते हैं। आखिरी बार WWE में वो फॉक्स पर हुए स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में आए थे। *I made an edit after thinking about the wrestling star’s impact and drawing power during their respective runs.Thanks for the carve out and always a cool debate. I’d go with/Hulk Hogan Ric Flair Gorgeous George/Bruno SammartinoSteve Austin 🐍 #WrestlingsMtRushmore https://t.co/4nyQsoClXp— Dwayne Johnson (@TheRock) November 29, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं