इस हफ्ते की रॉ काफी अच्छी रही। शो में ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर से तबाही मचाई। इसके अलावा शो का मेन इवेंट भी काफी अच्छा हुआ था।ये रॉ का सीजन प्रीमियर एपिसोड था और अब शनिवार को होने वाली स्मैकडाउन में हमें कुछ ऐसा ही एक्शन देखने को मिलेगा। शो में कई बड़े दिग्गज रेसलर्स की वापसी भी होते हुए नजर आएगी। अबतक स्मैकडाउन के लिए स्टिंग और अंडरटेकर जैसे रेसलर्स को बुक किया जा चुका है और अब एक और बड़े सुपरस्टार की वापसी होने की खबर सामने आई है।ये भी पढ़ें: Raw में ब्रॉक लैसनर ने की रे मिस्टीरियो और उनके बेटे की बुरी तरह पिटाईद रॉक को फैंस काफी सालों से रिंग में देखना चाहते थे लेकिन उनके पास टाइम काम होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। फॉक्स नेटवर्क ने डब्लू डब्लू ई (WWE) को स्मैकडाउन के लिए भारी रकम दी है और इस वजह से विंस मैकमैहन ने कई बड़े रेसलर्स को इस शो के लिए बुलाया है। रॉक हमेशा से ही स्मैकडाउन का बड़ा हिस्सा रहे हैं और इस वजह से लोग उम्मीद कर रहे थे कि वह इस शो में ज़रूर आएँगे। FINALLY...I come back home to my @WWE universe. This FRIDAY NIGHT, I’ll return for our debut of SMACKDOWN!LIVE on @FOXTV.There’s no greater title than #thepeopleschamp.And there’s no place like home.Tequila on me after the show 😈🥃#IfYaSmell🎤 #Smackdown#RocksShow #FOX pic.twitter.com/V5i4cxqIqH— Dwayne Johnson (@TheRock) September 30, 2019अब एक ट्वीट के जरिये द ग्रेट वन ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह स्मैकडाउन के फॉक्स डेब्यू पर अपनी वापसी करने वाले हैं। द रॉक को WWE में आखिरी बार 3.5 साल पहले देखा गया था जब उनका मैच रेसलमेनिया में एरिक रोवन के खिलाफ हुआ था। इसके बाद से वह रिंग में नजर नहीं आए हैं।कुछ ही दिनों में वह एक बार फिर से WWE में नजर आएँगे और ये कहा जा सकता है कि कंपनी ने उनकी वापसी के लिए कुछ बड़ा प्लान ज़रूर किया होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं