द रॉक डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे मशहूर रेसलर्स और हॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कजिन रोमन रेंस के साथ टीमअप करते हुए हॉब्स एंड शॉ मूवी में काम किया था। इस फिल्म का इंतजार WWE फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में रेंस का एक्टिंग डेब्यू हुआ है। View this post on Instagram Hey, my cuz @romanreigns has great aim 🎯🤷🏽‍♂️😂 Our A-camera operator Lukasz Bielan🎥 is one of the best in Hollywood - and now we know he can take a wooden club to the skull and keep on rockin! We love ya brother Lukasz - you’re our champion and tougher than a $2 dollar steak. This will always be one of the funniest f*cking things I’ve ever seen 😂🤦🏽‍♂️ Despite the KO, Roman wrecks fools and completely DOMINATES in our movie. Very proud of him acting in his very first film. HOBBS & SHAW In theaters THIS FRIDAY 🌎 A post shared by therock (@therock) on Jul 28, 2019 at 5:51pm PDTहाल ही में द रॉक ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये एक हादसे से बारे में बताया जो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। दरअसल रेंस और रॉक को एक सीन करना था जिसमें उन्हें एक वुडन क्लब (गदा) फेंकनी थी लेकिन सेट पर ज्यादा लोग होने के कारण ऐसा करने से मना कर दिया गया था। इसके बाद इस सीन की शूटिंग होनी शुरू हुई लेकिन इस दौरान रेंस से एक गलती हो गई। उनके हाथ से वो गदा छूट गई और जाकर कैमरामैन लूकज बाइलन के चेहरे पर लगी। इस कारण वह ज़मीन पर गिर गए और कुछ समय तक अपना होश भी खो चुके थे।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को द उसोज़ के साथ मिलकर 'समोअन शील्ड' बनानी चाहिए इससे रेंस को काफी बुरा लगा और उन्होंने कई बार कैमरामैन से माफ़ी मांगी। बाइलन को पता था कि द बिग डॉग ने उनपर हमला जानबूझकर नहीं किया है और ये सब सिर्फ एक बुरा हादसा था और इस वजह से वह उनसे थोड़े समय के लिए भी नाराज नहीं हुए थे।हॉब्स एंड शॉ इंडिया में 2 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। यहां के फैंस रोमन रेंस की पहली फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं और हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद थिएटर्स हाउस फुल रहेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं