WWE दिग्गज द रॉक इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर हैं। द रॉक के सिर पर सफलता का खुमार नहीं चढ़ा है, वो अभी भी काफी शांत प्रो रेसलिंग के प्रति रहते हैं। WWE के लिए वो हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनायाद रॉक ने क्रिस जैरिको को लेकर कही बड़ी बातWWE में भी द रॉक का बहुत बड़ा नाम है। साल 2001 में रॉ में क्रिस जैरिको के साथ रॉक का मैच हुआ था। इस बार द रॉक ने इसकी वीडियो को पोस्ट किया है। ये WCW चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। द रॉक ने इस पोस्ट के जरिए क्रिस जैरिको की तारीफ की है और उन्हें ऑल टाइम ग्रेट कहा है। साथ ही ये भी कहा कि इन दोनों के बीच शानदार मैच हुआ था। द रॉक ने क्रिस जैरिको को थैंक्यू भी कहा। View this post on Instagram I became 8X @wwe heavyweight champ - wrestling one of the all time greats, @chrisjerichofozzy. Chris and I had phenomenal matches all around the world (including one electrifying night in JAPAN 🇯🇵 and one unforgettable night in HAWAII ❤️). Thank you for “the honors”, my brother. Proudly cut my teeth and made my bones in the wild world of pro wrestling - learned some great, invaluable lessons I apply today for success in my business. And life🩸💪🏾 #peopleschamp4L ✊🏾 A post shared by therock (@therock) on Nov 5, 2020 at 6:14pm PSTद रॉक और क्रिस जैरिको का WWE में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। द रॉक अब रेसलिंग में एक्टिव नहीं है। लेकिन क्रिस जैरिको अभी भी AEW में अपना जलवा दिखा रहे हैं। द रॉक बहुत बड़े एक्टर हॉलीवुड के बन चुके हैं। क्रिस जैरिको और द रॉक ने बहुत वक्त तक साथ में WWE में काम किया है। द रॉक जब शुरूआत में आए थे वो फ्लाप रहे थे। लेकिन अचानक से वो काफी छा गए थे।इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और WWE के टॉप सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए। द रॉक ने WWE में वो सब हासिल कर लिया है जिसके बारे में मौजूदा WWE सुपरस्टार्स सोचते हैं। ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैंद रॉक और क्रिस जैरिको ने काफी अच्छे मैच यूनिवर्स को दिए है। द रॉक और क्रिस जैरिको रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त है। कई बार ये बात क्रिस जैरिको भी कह चुके हैंं। द रॉक ने भी इस बार क्रिस जैरिको को दिल छू देने वाला संदेश दिया है। शायद ये देखकर क्रिस जैरिको को बहुत अच्छा लगेगा। द रॉक वैसे सोशल मीडिया जरिए संदेश सुपरस्टार्स को भेजते रहते हैं। इस वजह से वो हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। द रॉक और क्रिस जैरिको दोनों दिग्गज हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनाया