प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में द रॉक का बहुत बड़ा नाम है। द रॉक WWE दिग्गजों की लिस्ट में आते हैं। द रॉक हमेशा नए प्रोडेक्ट के बारे में हमेशा बातचीत करते रहते हैं। द रॉक और रोमन रेंस के बीच अगले साल रेसलमेनिया में मैच की उम्मीदें बढ़ रही है। द रॉक पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में है।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैंद रॉक का WWE में तो बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन हॉलीवुड में भी वो नंबर वन पर है। द रॉक हमेशा अपने ट्विटर के जरिए फैंस के सामने अपनी बात रखते रहते हैं। नए और पुराने सुपरस्टार्स के बारे में वो हमेशा यहां पर बात करते रहते हैं। द रॉक की टिप्पणी भी काफी मायने सभी के लिए रहती है क्योंकि वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। तो आइए जानते हैं उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी द रॉक ने तारीफ की और दो सुपरस्टार्स जिनका रियल लाइफ में द रॉक ने मजाक बनाया।द रॉक ने WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर की तारीफ कीOh, what’s this?!CC: @DMcIntyreWWE @TheRock pic.twitter.com/qzqEoa7Tja— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 17, 2020डॉल्फ जिगलर WWE में कई सालों से काम कर रहे हैं। एक दशक से ज्यादा उन्हें यहां काम करते हुए हो गया है। डॉल्फ जिगलर ने कंपनी के कुछ दिग्गजों के साथ रिंग शेयर किया है। हालांकि जिगलर को आजतक वो पुश नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार रहे। इस साल की शुरूआत में ड्रू मैकइंटायर के साथ उनका मैच एक्सट्रीम रूल्स में हुआ था। ये WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुा था। यहां उन्हें थोड़ा सपोर्ट मिला था।द रॉक ने इंस्टाग्राम के जरिए ये कहा था कि वो डॉल्फ जिगलर को अगला WWE चैंपियन देखना चाहते हैं। WWE ने भी इसके बाद जिगलर की चैंपियनशिप के साथ फोटो शेयर की थी। जिगलर ने इसके बाद द रॉक को धन्यवाद भी कहा था।द रॉक ने TJP का मजाक बनायाHow about, “Always be the hardest worker in the room.” — @TheRock— njpw reporter (@MonthlyPuroresu) November 28, 2019सोशल मीडिया पर लगातार द रॉक मौजूदा सुपरस्टार्स को लेकर अपना बयान देते रहते हैं। कई सुपरस्टार्स की वो तारीफ करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी वो तारीफ नहीं करते हैं। TJP ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। इस पर द रॉक ने कड़ा जवाब देकर TJP का मजाक बनाया और शानदार जवाब दिया।😂👏🏾 yeah that Rock fella has a big mouth. I never heard of you CJ but I wish you the best of luck in the wrestling biz champ— Dwayne Johnson (@TheRock) November 28, 2019ऊपर दिए गए ट्वीट पर आप देख सकते हैं कि किस अंदाज में TJP का द रॉक ने जवाब दिया और मजाक बनाया। द रॉक वैसे किसी से कुछ कहने में कभी कतराते नहीं है वो सभी के सामने अपनी बातें रख देते हैं।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?