WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और इसे विंस मैकमैहन ने दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनाने के लिए बहुत बड़े-बड़े त्याग किए हैं। इस लंबे सफर में कई सुपरस्टार्स को इतिहास के सबसे महान प्रो रेसलर्स होने का भी दर्जा प्राप्त रहा है।चाहे रिक फ्लेयर की बात की जाए, हल्क होगन, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर या किसी अन्य सुपरस्टार की। इनमें से अधिकतर रेसलर्स एक बार रिटायर होने के बाद भी वापसी कर चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे हैं जो एक बार रिटायर होने के बाद हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह चुके हैं और उनका इन रिंग रिटर्न करने का कोई इरादा नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैंऐज और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने भी गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी वापसी की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं।4)सीएम पंक 2014 में WWE को छोड़ चुके हैंHappy Birthday to 'The Voice of Voiceless', @CMPunk! pic.twitter.com/0oQwNiJUr7— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 26, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सीएम पंक WWE के पीजी एरा के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे। उन्हें हमेशा बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के लिए जाना जाता रहा है और 2011 में दिए गए उनके पाइपबॉम्ब प्रोमो ने पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा दिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गएसीएम कई अलग-अलग कारणों की वजह से WWE के अधिकारियों से नाराज थे। इसलिए आखिरकार 2014 में उन्होंने WWE को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला लिया।Do you miss CM Punk? pic.twitter.com/HFRGbRpPgw— ❦ ꫝꪗ᥇𝘳𝓲ᦔ ❦ (@TheHybridEnigma) October 31, 2020उन्हें WWE को छोड़े करीब 7 साल पूरे होने वाले हैं और अभी भी बहुत बार WWE के लाइव शोज में क्राउड सीएम पंक! सीक पंक! के चैंट करता नजर आता है। जो इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि फैंस उन्हें आज भी कम से कम एक मैच के लिए WWE में वापस आते देखना चाहते हैं। लेकिन पूर्व चैंपियन हर बार वापसी की खबरों को सिरे से खारिज ही करते आए हैं।ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं