4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और सीएम पंक
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और सीएम पंक

WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और इसे विंस मैकमैहन ने दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनाने के लिए बहुत बड़े-बड़े त्याग किए हैं। इस लंबे सफर में कई सुपरस्टार्स को इतिहास के सबसे महान प्रो रेसलर्स होने का भी दर्जा प्राप्त रहा है।

चाहे रिक फ्लेयर की बात की जाए, हल्क होगन, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर या किसी अन्य सुपरस्टार की। इनमें से अधिकतर रेसलर्स एक बार रिटायर होने के बाद भी वापसी कर चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी रहे हैं जो एक बार रिटायर होने के बाद हमेशा के लिए रिंग को अलविदा कह चुके हैं और उनका इन रिंग रिटर्न करने का कोई इरादा नहीं है।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं

ऐज और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने भी गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी वापसी की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैं।

4)सीएम पंक 2014 में WWE को छोड़ चुके हैं

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सीएम पंक WWE के पीजी एरा के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक रहे। उन्हें हमेशा बेबाकी से अपनी बात सामने रखने के लिए जाना जाता रहा है और 2011 में दिए गए उनके पाइपबॉम्ब प्रोमो ने पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स में तहलका मचा दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गए

सीएम कई अलग-अलग कारणों की वजह से WWE के अधिकारियों से नाराज थे। इसलिए आखिरकार 2014 में उन्होंने WWE को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला लिया।

उन्हें WWE को छोड़े करीब 7 साल पूरे होने वाले हैं और अभी भी बहुत बार WWE के लाइव शोज में क्राउड सीएम पंक! सीक पंक! के चैंट करता नजर आता है। जो इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि फैंस उन्हें आज भी कम से कम एक मैच के लिए WWE में वापस आते देखना चाहते हैं। लेकिन पूर्व चैंपियन हर बार वापसी की खबरों को सिरे से खारिज ही करते आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में वापस आना चाहते हैं

3)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपना आखिरी मैच साल 2006 में लड़ा था। लेकिन कायदे से देखा जाए तो चोट लगने के कारण उन्होंने 2003 में ही प्रो रेसलिंग को छोड़ दिया था।

उसके बाद भी वो कई बार WWE के शोज में नजर आते रहे हैं लेकिन कभी कोई मैच नहीं लड़ा। आज भी उन्हें मौजूदा समय के अधिकतर सुपरस्टार्स से अच्छा रिस्पांस मिलता है। उनका केवल एक मैच ही WWE को लाखों-करोड़ों का फायदा पहुंचा सकता है और कंपनी की रेटिंग्स में रिकॉर्ड तोड़ उछाल भी देखा जा सकता है।

2)स्टिंग और 1)अंडरटेकर

जब WCW लैजेंड स्टिंग ने साल 2014 में अपना WWE डेब्यू किया तो अगले ही पल उम्मीद की जाने लगी थी कि अब फैंस को जरूर अंडरटेकर के साथ उनका ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है। अभी वापसी के बाद उन्होंने कुछ ही मैच लड़े थे कि सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक मैच में चोटिल होने के बाद कभी रिंग में नहीं उतरे हैं।

दूसरी ओर अंडरटेकर ने भी 2020 में रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है। दोनों लैजेंड रिटायर हो चुके हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर फैंस इस बात की मांग कर रहे होते हैं कि काश उन्हें स्टिंग vs अंडरटेकर मैच देखने को मिलता, तो प्रो रेसलिंग का नक्शा ही बदल जाता।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now