पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन और हॉलीवुड सुपरस्टार द रॉक के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। द रॉक खुद भी कई बार अपने फैंस के लिए कुछ खास करते रहते हैं। इसी कड़ी में रॉक ने इस बार अपने एक फैन को उसके जन्मदिन पर एक ऐसा तोहफा दिया, जिसे वो हमेशा याद रखेंगी। दरअसल रॉक ने अपनी एक फैन को उनके 100वें जन्मदिन पर वीडियो कॉल कर के उन्हें बधाई दी। उन्होंने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।Her happy cackle is The. Best. #grandmagrover ❤️ https://t.co/e8CMadTVKk— Dwayne Johnson (@TheRock) October 3, 2019गौरतलब है कि रॉक 4 अक्टूबर को फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर पर भी नज़र आए थे। शो पर उन्होंने फैंस को बताया था कि अब स्मैकडाउन एक साथ 180 देशों में प्रसारित किया जाएगा।ये भी पढ़ें: Hell in a Cell में 41 साल के सुपरस्टार ने वापसी करते हुए जीता टाइटलशो पर उनके और किंग कॉर्बिन (बैरन कॉर्बिन) के बीच झड़प भी देखने को मिली थी। जिस पर उन्होंने और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने कॉर्बिन की जमकर धुलाई की थी। इस दौरान उन्होंने कॉर्बिन को अपने फेमस मूव भी दिए। इसके अलावा रॉक हाल में ही उस समय भी चर्चा में आए थे जब पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने उन्हें रेसलमेनिया में एक मैच के लिए चैलेंज किया था। उनके इस चैलेंज के बाद द रॉक ने उनका मजाक बनाते हुए कहा था कि वो अभी रेसलमेनिया 20 में उनके द्वारा की गई पिटाई से उभर रहे हैं। वहीं इस मैच को लेकर WWE की तरफ से किसी भी तरह का कोई भी बयान नहीं आया है,लेकिन अगर आने वाले समय में कंपनी इस फ्यूड को बुक करता है वो ये प्रो-रेसलिंग फैंस के लिए बेहद यादगार पल होगा। The Man of the People and The People’s Champ. If you ever need help saving the world, @TheRock, let me know. pic.twitter.com/Ytdenitjyv— The Man (@BeckyLynchWWE) October 5, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं