डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे रोमांचक पीपीवी में से एक हैल इन ए सैल सैक्रामेंटो, कैलिफ़ोर्निया के गोल्डन 1 सेंटर में हुआ। शो में इस बार फैंस को कुल आठ मैच देखने को मिले। इस दौरान शो में फैंस को 24/7 चैंपियनशिप का टाइटल चेंज भी देखने को मिला। पीपीवी के दौरान बैकस्टेज सैगमेंट में टमिना ने कार्मेला को हराकर अपने करियर में पहली बार 24/7 चैंपियनशिप जीती। हालांकि शो में आगे वो अपनी बेल्ट आर ट्रुथ के खिलाफ हार गई थीं। उन्होंने अपने करियर में 20वीं बार ये बेल्ट जीती है। ये भी पढ़ें: Crown Jewel पीपीवी के लिए Raw में हुआ एक बड़े टैग टीम मैच का एलानआप को बता दें कि रॉ में कुछ हफ्ते पहले ही कार्मेला ने आर ट्रुथ को धोखा देकर पहली बार 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की थी लेकिन फॉक्स स्पोर्ट्स पर स्मैकडाउन के प्रीमियर के दौरान वो अपनी बेल्ट फेमस डीजे मार्शमैलो के खिलाफ हार गई थीं। हालांकि बाद में उन्होंने ये बेल्ट वापस जीत ली थी। THIS JUST HAPPENED.@TaminaSnuka is your NEW #247Champion! #HIAC pic.twitter.com/wSed2hJdWg— WWE (@WWE) October 7, 2019वहीं अगर बात करें तो टमिना की तो रेसलमेनिया के बाद वो अब लाइव टीवी पर नजर आई हैं। रेसलमेनिया में उनकी और नाया जैक्स को टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद इन दोनों ही स्टार्स की जोड़ी टूट गई थी। वहीं इस मैच के बाद ये दोनों ही स्टार्स चोटिल भी हो गए थे। इस चोट की वजह से नाया भी भी एक्शन से दूर हैं, वहीं टमिना ने एक बार फिर से वापसी की हैं। वो पिछले कुछ समय से मेन इवेंट शो में मैच के दौरान नज़र आ रही थीं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं