The Rock WrestleMania 41 status: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) को फैंस बेहद पसंद करते हैं और उन्हें टीवी पर देखना चाहते हैं। रेसलेमनिया (WrestleMania XL) में आखिरी बार रेसलिंग मैच लड़ने वाले द पीपल्स चैंपियन को लेकर हाल में यह खबरें आई थीं कि वह जल्द ही कंपनी में वापसी कर सकते हैं। अब एक रिपोर्ट में ऐसी जानकारी सामने आई है जो फैंस को हैरान कर सकती है। इसके जरिए यह बात पता चली है कि क्या फैंस को WrestleMania 41 में द रॉक का जलवा देखने को मिलेगा या नहीं।
Bad Blood 2024 में आखिरी बार WWE टीवी पर नजर आए द रॉक को लेकर अब Sportskeeda के डॉ क्रिस फैदरस्टोन ने एक चौंकाने वाली बात कही है। उनका कहना है कि कंपनी इस समय WrestleMania 41 को लेकर जिन क्रिएटिव प्लान के साथ आगे बढ़ रही है उसमें वह इस उम्मीद को ध्यान में नहीं ले रही है कि रॉक उस समय उपलब्ध होंगे। हालांकि, यह प्लान कभी भी बदल सकते हैं। कंपनी इस बात में दिलचस्पी रखती है कि वह हॉलीवुड मेगास्टार को इस्तेमाल कर सके अगर उनका शेड्यूल इसकी इजाजत देता है। उन्होंने कहा
"WWE ने यह फैसला लिया है कि वह उन क्रिएटिव प्लांस के साथ आगे बढ़ रही है जिसके आधार पर द रॉक इस समय WrestleMania 41 में नहीं नजर आ रहे हैं। मुझे बताया गया है कि यह प्लान किसी भी पल बदल सकते हैं। WWE इस बात में रुचि रखता है कि वह उनको इस्तेमाल कर सके अगर वह उपलब्ध हो पाते हैं। इस समय उनको कंपीट कराने का कोई शेड्यूल नहीं है।"
आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने माना कि द रॉक के साथ एक मैच हो सकता है अगर फैंस चाहते हैं
रोमन रेंस ने हाल में SI Media पॉडकास्ट में इस बात पर विचार रखे कि क्या द रॉक के साथ मैच हो सकता है। उनका कहना था कि अगर फैंस चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है। यह एक ऐसा मैच था जिसको इस साल किए जाने की उम्मीद थी लेकिन फिर वह बदल गया था। रोमन रेंस ने हाल में Survivor Series 2024 में WarGames मैच लड़ा था और उसमें जीत दर्ज की थी। यह देखना होगा कि क्या हमें द रॉक vs रोमन रेंस जल्द देखने को मिलेगा या नहीं।