Hell in a Cell में द अंडरटेकर के 5 जबरदस्त मुकाबले

डब्लू डब्लू ई (WWE) क्लैश ऑफ चैंपियंस 2019 के रोमांचक दौर में फैंस काफी मैचेस को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। अगला पीपीवी हैल इन ए सेल है जो WWE के लाखों फैंस को सालों तक याद रहता है। हैल इन ए सेल मैच बहुत ही रोमांच से भरा होता है, सालों से इस तरह के मुक़ाबलों में कई महान लैजेंड्स ने हिस्सा लिया है। जिन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया है वह महान अंडरटेकर के अलावा और कोई नहीं है।

उन्होंने इसके अंदर 14 बार भाग लिया और 8 बार जीतें है। वह हैल इन ए सेल के अब तक के सबसे सफल सुपरस्टार रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा अंडरटेकर के सबसे अच्छे 5 मुकाबले जो उन्होंने हैल इन ए सेल में खेले।

ये भी पढ़ें: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हराया

#5 ऐज Vs अंडरटेकर - समरस्लैम (2008)

अंडरटेकर और ऐज 21वीं सदी के शुरुआत में एक-दूसरे से काफी बार भिड़े हैं। उनकी दुश्मनी ने WWE को काफी बढ़िया मैचेस दिए हैं। दोनो में ज़्यादातर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ही मुकाबला होता था।

यह 2008 की बात है जब दोनों हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मुकाबले में लड़े थे। ऐज अभी-अभी ट्रिपल एच से द ग्रेट अमेरिकन बैश में हारे थे तो उनकी नज़र हैवीवेट टाइटल पर थी। लेकिन फिनोम के पास ऐज के लिए अलग ही प्लान्स थे।

इन दोनों के बीच यह मुकाबला आधे घंटे से भी ज्यादा चला लेकिन लास्ट में फिनोम ने टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से यह मैच खत्म करा और टाइटल अपने नाम ही रखा। इसके बाद भी उनके बीच समरस्लैम में दुश्मनी जारी रही।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रैंडी ऑर्टन का बुरा हुआ था- आर्मगेडन (2005)

2005 में रैंडी ऑर्टन - द अंडरटेकर को हटाकर स्मैकडाउन पर खुद का नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे। 2005 में आर्मगेडन में रैंडी अपने पिता के साथ रिंग में आते हैं। वह एक तरह से फिनोम को मैच के अंदर बुरी तरह से हराना चाहते हैं। बॉब ऑर्टन सिर्फ मैच देखने के लिए वहां आया था लेकिन उसने मैच के बीच में अपने बेटे को जीतने की कोशिश की। वह भी नाकाम रहा। अंडरटेकर किसी तरह पिन करके वहां से विजेता बनके ही बाहर निकले।

#3 एक युग का अंत- रैसलमेनिया 28

अंडरटेकर का रेसलमेनिया में 24-2 का एक बेहतरीन रिकॉर्ड है। अंडरटेकर का सामना ट्रिपल एच से रेसलमेनिया में तीन बार हुआ है और 2011,2012 में तो ट्रिपल एच ने अंडरटेकर की स्ट्रीक एक तरह से तोड़ ही दी थी।

2012 में उनका मुकाबला हैल इन ए सेल में शॉन माइकल स्पेशल रेफ़री के साथ कोई आम मुकाबला नहीं था। अंडरटेकर की स्ट्रीक खतरे में थी लेकिन उन्होंने जैसे तैसे करके ट्रिपल एच के खिलाफ जीते और अपनी स्ट्रीक कायम रखी। उन्होंने अंत में ट्रिपल एच पर एक विनाशकारी टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से मैच का अंत किया और जीते।

#2 बीस्ट बनाम फिनोम- नो मर्सी (2002)

Enter caption
Enter caption

ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के बीच काफी दुश्मनी रही है। 2002 में लैसनर ने समरस्लैम में द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा कर लिया था। अब अंडरटेकर की नज़र इस टाइटल पर थी। यह दोनों पहले ही बहुत से पीपीवी मैच में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले लड़ चुके हैं।

2002 में इनकी दुश्मनी नो मर्सी शो में बहुत बढ़ चुकी थी। ब्रॉक लैसनर पॉल हेमन के साथ हैल इन ए सेल मैच में आते हैं। यह मैच रोमांचकारी मैच में से एक माना जाता है। मैच में दोनों अपनी तरफ से एक दूसरे को हराने की कोशिश करते हैं। लेकिन अंत में ब्रॉक लैसनर F5 के साथ मैच को खत्म करते है और टाइटल को अपने पास बरक़रार रखते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#1 रिंग के ऊपर खतरनाक लड़ाई (1998)

अंडरटेकर ने 1998 में किंग ऑफ द रिंग मैच में मिक फोली का सामना किया, जो अब तक के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले मैचों में से एक है। इस मैच के अंदर दोनो घंटी बजते सात ही सेल के ऊपर चढ़ जाते हैं। मिक फोली को मैच के अंदर काफी चोटो का सामना करना पड़ा। द किंग ऑफ हार्डकोर को भी मैच के दौरान डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी जब अंडरटेकर ने उन्हें सेल के ऊपर से कमेंट्री टेबल पर फेंक दिया था।

इसको देखकर विंस के साथ काफी लोग वहां आ गए थे। स्थिति बहुत बिगड़ गयी थी क्योंकि मिक फोली को स्ट्रेचर पर लेकर जाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने अपने दर्द को काबू किया और वापस सेल की छत पर चढ़ गए जहाँ दोनो ने अब तक लड़ाई की थी।

इसके बाद अंडरटेकर ने उन्हें सेल के ऊपर चोकस्लैम दिया जिससे सेल की छत टूट गयी और वह रिंग में जा गिरे। यह अब तक का सबसे ज्यादा हिंसा से भरा मैच माना जाता है। इसके बाद भी मिक फोली मैच में बने रहे। इस मैच का अंत अंडरटेकर के टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से हुआ और अंडरटेकर जीत गए और यह ऐतिहासिक मैच खत्म हुआ।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications