डब्लू डब्लू ई (WWE) क्लैश ऑफ चैंपियंस 2019 के रोमांचक दौर में फैंस काफी मैचेस को देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। अगला पीपीवी हैल इन ए सेल है जो WWE के लाखों फैंस को सालों तक याद रहता है। हैल इन ए सेल मैच बहुत ही रोमांच से भरा होता है, सालों से इस तरह के मुक़ाबलों में कई महान लैजेंड्स ने हिस्सा लिया है। जिन्होंने इस मैच में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया है वह महान अंडरटेकर के अलावा और कोई नहीं है।
उन्होंने इसके अंदर 14 बार भाग लिया और 8 बार जीतें है। वह हैल इन ए सेल के अब तक के सबसे सफल सुपरस्टार रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा अंडरटेकर के सबसे अच्छे 5 मुकाबले जो उन्होंने हैल इन ए सेल में खेले।
ये भी पढ़ें: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हराया
#5 ऐज Vs अंडरटेकर - समरस्लैम (2008)
अंडरटेकर और ऐज 21वीं सदी के शुरुआत में एक-दूसरे से काफी बार भिड़े हैं। उनकी दुश्मनी ने WWE को काफी बढ़िया मैचेस दिए हैं। दोनो में ज़्यादातर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ही मुकाबला होता था।
यह 2008 की बात है जब दोनों हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सेल मुकाबले में लड़े थे। ऐज अभी-अभी ट्रिपल एच से द ग्रेट अमेरिकन बैश में हारे थे तो उनकी नज़र हैवीवेट टाइटल पर थी। लेकिन फिनोम के पास ऐज के लिए अलग ही प्लान्स थे।
इन दोनों के बीच यह मुकाबला आधे घंटे से भी ज्यादा चला लेकिन लास्ट में फिनोम ने टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर से यह मैच खत्म करा और टाइटल अपने नाम ही रखा। इसके बाद भी उनके बीच समरस्लैम में दुश्मनी जारी रही।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं