The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपना आखिरी मैच WWE रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ लड़ा था। इस मुकाबले के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वो इस बीच कई बार लाइव टीवी पर नज़र आ चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में वो NXT में नज़र आए थे, जहां उन्होंने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) को चोकस्लैम हिट किया था। इसी बीच एरिक बिशफ (Eric Bischoff) का मानना है इन दोनों स्टार्स के बीच जल्द ही मैच हो सकता है।
इस साल का WrestleMania सीजन की शुरुआत बड़े धमाकेदार तरह से हुई है। WrestleMania 40 को अब तक सबसे बड़ा शो माना जा रहा है। द रॉक ने हाल ही WWE में वापसी की है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी साल के सबसे बड़े शो में एक्शन में नज़र आ सकते हैं। वहीं, एरिक बिशफ का कहना है कि द अंडरटेकर भी शो ऑफ शोज़ में वापसी कर सकते हैं।
83 Weeks podcast में एरिक बिशफ ने कहा कि एक फैन ने उन्हें एक आईडिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि WWE ब्रॉन ब्रेकर और द अंडरटेकर को WrestleMania 40 में बुक कर सकता है। एरिक बिशफ ने इस आईडिया पर बोला कि डैडमैन के रिटर्न से शो की वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा,
"ये अच्छा आईडिया है। किसी ने ऐसे ही कहा था कि अगर द अंडरटेकर, ब्रॉन ब्रेकर को फेस करने के लिए वापस आ जाए। ये सच में कूल होगा। अगर द अंडरटेकर वापस आ जाते हैं तो लोगों की दिलचस्पी इस शो को लेकर एक अलग ही स्तर पर पहुंच जाएगी।"
WWE WrestleMania 40 से पहले Bron Breakker को मिल सकता है एक बड़ा पुश
Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने कहा कि Royal Rumble में ब्रॉन ब्रेकर की परफॉर्मेंस देखने के बाद WrestleMania 40 से पहले उन्हें एक बड़ा पुश मिल सकता है। हाल के समय ब्रॉन ब्रेकर भी रेड और ब्लू ब्रांड दोनों में कई बार नज़र आ चुके हैं, जहां वो अलग-अलग ब्रांड के मैनेजर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात कर रहे हैं।
अभी यह साफ नहीं हुआ कि वो Raw या SmackDown में से किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें आने वाले समय में बुक करता है।