"WWE में मैंने 100% काम अपना पूरा कर लिया है"

WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल होने वाला है। इसके लिए WWE द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। हालांकि WWE यूनिवर्स को अभी भी ये पता नहीं है कि ये अंडरटेकर का फाइनल टाइम होगा या नहीं। लेकिन एक बात तय है कि अंडरटेकर के लिए ये स्पेशल नाइट होने वाली है।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series 2020 मैच कार्ड: रोमन रेंस को मिला नया प्रतिद्वंदी

WWE दिग्गज अंडरटेकर ने कही बड़ी बात

ESPN MMA को हाल ही में अंडरटेकर ने अपना इंटरव्यू दिया। अंडरटेकर ने कहा कि WWE में उन्होंने 100 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। यहां उन्होंने संकेत दे दिए कि वो अब आगे नजर नहीं आने वाले हैं। अंडरटेकर ने कहा,

मैंने WWE में अपना काम 100 प्रतिशत पूरा कर दिया है। मैं नेवर से नेवर वाला गॉय हूं। मैं शांति वाला हूं क्योंकि अभी भी मेरा काम करने का पैशन है। मुझे इससे प्यार है। अगर मैं फिजिकली इसको करने में सक्षम रहा तो हमेशा करूंगा। मुझे बहुत मजा आता है। लेकिन आप सभी को पता है कि फिजिकली हमेशा आप फिट नहीं रह सकते हैं। मैं उस जगह इस समय नहीं हूं कि जहां पर जाकर ज्यादा साबित कर सकता हूं।

अंडरटेकर ने एक बात साबित कर दी है कि वो इस बिजनेस से बहुत प्यार करते हैं और अपने कैरेक्टर से प्यार करते हैं। इस कमेंट से एक बात और पता चल गई है कि अंडरटेकर अब फिजिकली कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते हैंं। उन्होंने यहां इस बार को साफतौर पर कह दिया है।

youtube-cover

सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का स्पेशल एपीयीरेंस होने वाला है। इसके लिए पूरा वर्ल्ड उत्साहित है। इस शो में कई दिग्गज भी शामिल होने वाले हैं। हालांकि अंडरटेकर का रोल यहां पर क्या रहेगा ये किसी को कुछ ज्यादा पता नहीं है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि अंडरटेकर और द फीन्ड का यहां पर जलवा देखने को मिल सकता है। इस ड्रीम मैच के लिए सर्वाइवर सीरीज सबसे बेस्ट रहेगा। और अगले साल रेसलमेनिया में फिर इन दोनों का मैच हो सकता है।

सर्वाइवर सीरीज इस बार खास होने वाली है क्योंकि तीस साल पहले सर्वाइवर सीरीज पीपीवी मेें ही अंडरटेकर ने डेब्यू किया था। और अब ये खास चीज होने वाली है। इसके लिए सभी तैयार है। काफी हाइप इस चीज को किया गया है।

ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?

Quick Links