The Undertaker: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) को प्रो-रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है। वो 2020 में रिटायर हो गए थे और इसी बीच रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि द डैडमैन रेसलमेनिया 40 (WrestleMania 40) में आखिरी बार नजर आ सकते हैं, जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हो सकता है।
हाल में ही बिल एप्टर ने Sportskeeda के The Wrestling Time Machine शो में हिस्सा लिया था। इस दौरान एप्टर ने द अंडरटेकर को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
"हाल में ही ऐसी रिपोर्ट्स आई थी कि द अंडरटेकर खुद को अपने आखिरी मैच के लिए तैयार कर रहे हैं। अगर वो सच में अपने आखिरी मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं तो उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार का बदला लेना होगा और इसके लिए इससे बेहतर जगह और क्या हो सकती है। मैं रॉयल रंबल के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं WrestleMania 40 की बात कर रहा हूं, जहां पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपनी हार का बदला ले सकते हैं।
WWE हॉल ऑफ फेमर Teddy Long ने भी Bill Apter का बात का किया समर्थन
WWE हॉल ऑफ फेमर टेडी लॉन्ग ने भी बिल एप्टर की इस बात का समर्थन किया है। Sportskeeda के The Wrestling Time Machine शो में उन्होंने कहा कि अगर WWE इसे अच्छे से बुक करें तो द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आईडिया है, लेकिन मुझे लगता है कि हम WrestleMania 40 के काफी ज्यादा करीब है। इस वजह से इस स्टोरी को बिल्ड अप करने के लिए थोड़े समय की जरूरत होगी क्योंकि फैंस को ये जानना होगा कि ये मैच क्यों हो रहा है और इसके पीछे की वजह क्या है।"
बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने ही द अंडरटेकर का WrestlemMania स्ट्रीक को तोड़ा था। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में ब्रॉक लैसनर के लिए क्या प्लान करती है।