3 रिटायर्ड WWE दिग्गज जिनकी 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री देखने को मिल सकती है

WWE
क्या इन दिग्गजों का दिखेगा जलवा? (Photo: WWE.com)

Retired Legends Can Enter Royal Rumble Match: WWE Royal Rumble 2025 अब काफी नजदीक आ गया है। शो में केविन ओवेंस के खिलाफ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) लैडर मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इसके अलावा मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर भी सभी की नज़रें रहेंगी। रंबल मुकाबले में इस बार कुछ रिटायर हुए दिग्गजों की एंट्री भी देखने को मिल सकती है। इस तरह का नजारा वैसे हर साल देखने को मिलता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन रिटायर्ड लैजेंड्स की बात करेंगे जिनकी 2025 के Royal Rumble मैच में एंट्री हो सकती है।

Ad

#3 क्या WWE Royal Rumble मैच में द अंडरटेकर देंगे सरप्राइज?

Ad

द अंडरटेकर ने कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। हालांकि, वो बीच-बीच में WWE में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। 6 जनवरी, 2025 को हुए Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में टेकर ने बाइक पर शानदार एंट्री की थी।

इस साल Royal Rumble मैच में भी दिग्गज का जलवा देखने को मिल सकता है। वो किसी खास नंबर पर सरप्राइज एंट्री कर WWE यूनिवर्स को बड़ा तोहफा दे सकते हैं। वैसे ऐसा होने की पूरी संभावना है। ट्रिपल एच उन्हें बुक कर सकते हैं।

#2 WWE दिग्गज हल्क होगन दिखा सकते हैं अपना जलवा

Ad

हल्क होगन ने बहुत साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। वो भी बीच-बीच में WWE में आते रहते हैं। इस साल के रॉयल रंबल मैच में उनके आने की संभावना भी अब बढ़ गई है। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक ने अपने इंटरव्यू में उनका जिक्र किया था।

पंक ने कहा कि अगर रंबल मैच में हल्क होगन भी आ गए तो वो उन्हें बाहर कर देंगे। द बेस्ट इन द वर्ल्ड द्वारा उनके नाम को पुकारा जाना थोड़ा चौंकाने वाली चीज थी। इससे ये संकेत मिलते हैं कि आगामी बड़े मुकाबले में हल्क एंट्री कर अपना जलवा दिखा सकते हैं।

#1 क्या WWE रिंग में मिक फोली की होगी वापसी?

Ad

दिग्गज मिक फोली ने हाल ही में यूट्यूब के माध्यम से अपना वजन कम करने को लेकर अपडेट दिया था। इसके जरिए फोली ने 2025 के Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री को भी टीज किया था। वहां से अब उनकी वापसी को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है।

फोली अगर इस बार रंबल मैच में आते हैं तो फिर ये सभी के लिए खुशी की बात होगी। आप सभी जानते हैं कि उनका रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। ट्रिपल एच ने जरूर उन्हें बड़े मुकाबले के लिए बुक करना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications