WWE दिग्गज द अंडरटेकर(The Undertaker) इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में अंडरटेकर ने वर्कआउट करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की और अपने फॉलोवर्स को मोटिवेशनल संदेश भी दिया। सोशल मीडिया पर अंडरटेकर की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि अभी भी ये दिग्गज काफी अच्छे शेप में लग रहा है। 56 साल की उम्र में भी टेकर की बॉडी खास लग रही है और उनका लुक भी इसमें खास दिख रहा है।यह भी पढ़ें:Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारWWE दिग्गज अंडरटेकर ने पोस्ट की तस्वीरWWE में 30 साल तक काम करने के बाद पिछले साल द अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले लिया था। रिंग में अब शायद ही अंडरटेकर का जलवा फैंस को नजर आएगा लेकिन अभी भी टेकर ने अपने रूटीन में बदलाव नहीं किया है। इंस्टाग्राम पर टेकर ने शानदार तस्वीर पोस्ट कर फैंस को संदेश दिया।यह भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE सुपरस्टार, जॉन सीना की हुई 'बेइज्जती', ब्रॉक लैसनर को लेकर फेमस सुपरस्टार का छलका दर्द View this post on Instagram A post shared by Undertaker (@undertaker)यह भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 10 सेकेंड में WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद पहली बार फेमस सुपरस्टार का छलका दर्दWWE रिंग में अब एक्शन में शायद ही अंडरटेकर कभी नजर आएंगे लेकिन उनके प्लान कंपनी के लिए बहुत बड़े हैं। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स इस समय नए टैलेंट्स को काफी मदद कर रहे हैं। अंडरटेकर का प्लान भी कुछ ऐसा ही है और वो जल्द ही इस काम की शुरूआत करेंगे। अंडरटेकर का काम हमेशा से रिंग में खास रहा हैं और इसलिए उन्हें अपार सफलता मिली। मौजूदा दौर के सभी सुपरस्टार्स का सपना अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर करने का होता है।अंडरटेकर ने पिछले साल रिटायरमेंट ले लिया था और वो काफी भावुक इस दौरान नजर आए थे। कंपनी के कई दिग्गज टेकर के फेयरवेल में मौजूद थे और ये सभी के लिए काफी खास दिन था। विंस मैकमैहन कई सालों से टेकर के ऊपर भरोसा करते आ रहे हैं और कंपनी के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है।The final bell tolls... #ThankYou pic.twitter.com/4TXao9floB— Undertaker (@undertaker) November 23, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।