WWE दिग्गज अंडरटेकर (Undertaker) ने इस बार पूर्व सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के पिता को शानदार संदेश दिया। अंडरटेकर के ऑइकॉनिक कैरेक्टर के बारे में सभी को पता है। रिंग के बाहर उनका कैरेक्टर बहुत ही शानदार है। रेसलिंग से उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया लेकिन वो सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव है। WWE ने पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर दिया था। सोशल मीडिया पर अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर जाकर अच्छे पोस्ट डाल रहे हैं। WWE ने पिछले साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी से रिलीज कर दिया थापूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में अपने पिता के जन्मदिन पर एक शानदार पोस्ट किया। स्ट्र्रोमैन ने इस पोस्ट के जरिए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। इस पोस्ट पर कई कमेंट आए लेकिन अंडरटेकर के कमेंट को देखकर सभी को अच्छा लगा। उन्होंने दिल छू देने वाला संदेश स्ट्रोमैन के पिता को दिया। द अंडरटेकर ने पहले स्ट्रोमैन के पिता को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि मुझे पता है कि तुम्हें जन्मदिन पर क्या मिलने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postअंडरटेकर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के पिता को दिया स्पेशल संदेशवैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन की पोस्ट पर पहली बार अंडरटेकर ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले भी वो स्ट्रोमैन की पोस्ट पर कमेंट कर चुके हैं। खैर ये कमेंट देखकर ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके पिता को काफी अच्छा लगा होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले साल जून में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। अभी तक अपने फ्यूचर को लेकर स्ट्रोमैन ने कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए कई बार वो अपनी वापसी टीज कर चुके हैं। कुछ समय बाद शायद AEW में ब्रॉन स्ट्रोमैन कदम रखेंगे। इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ भी वो रूख कर सकते हैं। WWE ने जब ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज किया था तब सभी फैंस चौंक गए थे। सभी ने WWE के इस निर्णय को काफी गलत बताया था। कई दिग्गजों ने भी WWE के ऊपर आरोप लगाए थे।अंडरटेकर की वापसी अब रिंग में शायद नहीं होगी। ये बात वो खुद कह चुके हैं। हालांकि फैंस एक अंतिम मैच के लिए उनकी वापसी जरूर चाहते हैं। कुछ समय बाद WWE बैकस्टेज में नए टैलेंट्स के साथ काम करते हुए अंडरटेकर नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फैंस को अच्छा लगेगा।