द अंडरटेकर (The Undertaker) का प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में एक अलग रुतबा रहा है और उन्होंने साल 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था। आगे चलकर उन्होंने कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा कई अन्य बड़े टाइटल्स पर कब्जा जमाया और कई ऐतिहासिक स्टोरीलाइंस में भी शामिल रहे।उन्होंने अपने करियर में ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं और आज के युवा रेसलर्स उन्हें अपने लिए प्रेरणा का स्रोत मानते हैं। WWE में बिताए गए समय के दौरान अंडरटेकर कई अलग-अलग किरदारों में नजर आए, जिनमें द डैड मैन और 'American Badass' जैसे कैरेक्टर्स को सबसे ज्यादा फेम मिला।अंडरटेकर का करियर आइकॉनिक रहा है, जिसे उन्होंने 2020 Survivor Series में अलविदा कहने का फैसला लिया था और 2022 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। उनके ऐतिहासिक करियर को याद करते हुए इस आर्टिकल में हम आपको द अंडरटेकर के करियर के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स से अवगत कराने वाले हैं।#)WWE में पहली बार टैग टीम चैंपियंस बने 'द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन'B/R Wrestling@BRWrestlingKane made his WWE debut 23 years ago todayWhat a wild ride it's been for the Big Red Machine2:59 AM · Oct 6, 20202888536Kane made his WWE debut 23 years ago today🔥What a wild ride it's been for the Big Red Machine https://t.co/iUTsYyEW8Yद अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था और उसके कुछ सालों बाद ही वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। इस बीच केन उनके स्टोरीलाइन ब्रदर के रूप में सामने आए। दोनों भाई पहले एक-दूसरे के दुश्मन बने, लेकिन आगे चलकर उनकी टीम बनाई गई, जिसे द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन नाम दिया गया था।आपको याद दिला दें कि 2000 के दशक की शुरुआत तक ऐज और क्रिश्चियन की टीम खूब फेम हासिल कर चुकी थी। WrestleMania 17 में ऐज और क्रिश्चियन TLC मैच को जीतकर नए टैग टीम चैंपियंस बने। उस समय द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन भी टैग टीम चैंपियन बनने के इरादे से आगे बढ़ रही थी।WWE India@WWEIndiaAre The Brothers of Destruction @KaneWWE & @undertaker YOUR favorite #WWE Tag Team of all-time?#30YearsOfTaker #Undertaker304:05 AM · Nov 10, 2020974Are The Brothers of Destruction @KaneWWE & @undertaker YOUR favorite #WWE Tag Team of all-time?#30YearsOfTaker #Undertaker30 https://t.co/ppFiuVRxJx2001 में WrestleMania के कुछ ही दिन बाद एक SmackDown एपिसोड में ऐज और क्रिश्चियन को अंडरटेकर और केन के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना था। इस नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में अंडरटेकर और केन जीत दर्ज कर पहली बार टैग टीम चैंपियन बने थे।