रोमन रेंस की ल्यूकीमिया की खबर सामने आने से रॉ के अलावा स्मैकडाउन के रैसलर भी आहत हैं। स्मैकडाउन लाइव के बड़े सुपरस्टार्स और रोमन रेंस के भाई जिमी और जे उसो ने मैच में रोमन रेंस को एक खास सम्मान दिया।दरअसल स्मैकडाउन लाइव में जिमी और जे उसो का सामना डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स की जोड़ी के साथ हुआ। लगातार दूसरा हफ्ता रहा जब ये दोनों टीमें लड़ रही थी। मैच के आखिरी पलों में उसो ने टॉप रोप से चढ़कर मैट पर पड़े एजे स्टाइल्स पर स्पलैश मारा। लेकिन सबसे खास बात रही कि जब वो हवा में थे तो उन्होंने रोमन रेंस के सुपरमैन पंच मारने की नकल कर उन्हें समर्पित किया। आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे उसोज़ ने रोमन रेंस के लिए सुपरमैन पंच कॉपी किया।.@WWEUsos paying tribute to Roman. 👍 pic.twitter.com/KlB4bmkudk— TDE Wrestling (@totaldivaseps) October 24, 2018मैच खत्म होने के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने रोमन रेंस को अपनी जीत समर्पित की।जिमी, जे उसो और रोमन रेंस भाई हैं। तीनों बचपन में साथ खेले और पले बढ़े हैं। जाहिर सी बात है कि भाई को कोई समस्या होने पर उनके भाई ज्यादा चिंतित होंगे। रोमन रेंस द्वारा रॉ में ल्यूकीमिया के बारे में बताने के बाद भी जिमी और जे ने ट्वीट कर साथ रहने का वादा किया था। उन्होंने लिखा, "हम पहले भी तुम्हारे साथ रहे हैं और आगे भी तुम्हारे साथ रहेंगे। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं #ThankYouRomanWe been here for u, and will stay here for u. Day one uce. We love you. @WWERomanReigns #ThankYouRoman pic.twitter.com/eszthQWPAC— The Usos (@WWEUsos) October 23, 2018रोमन रेंस और उनके भाइयों की उम्र लगभग एक ही है। तीनों ही 33 साल के हैं। जिमी और जे उसो जुडवा भाई हैं। हालांकि उसोज़ ने रोमन रेंस से पहले रैसलिंग में करियर शुरु किया था। रोमन रेंस ने अपने कॉलेज दिनों में फुटबॉल में करियर बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहे। उसके बाद रोमन रेंस ने WWE में किस्मत आजमाई और कंपनी के बड़े स्टार बन गए।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें