अब रोमन रेंस को काफी समय तक WWE में नहीं देखा जाएगा ये तय हो गया है। रोमन रेंस ने इस हफ्ते की रॉ में कहा कि उन्हें एक घातक बीमारी है जिसके कारण वो कुछ वक्त तक WWE का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। रोमन रेंस ने शो में आकर बताया कि वो पिछले 11 साल से ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) की इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अब ये फिर से उभरकर आ गई है।रोमन रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को छोड़ दिया और कहा कि वो ठीक होकर वापसी करेंगे। रेंस के इस बयान के बाद सभी ने ThankyouRoman चैंट्स किया। ट्विटर पर फैंस और सुपरस्टार्स ने रेंस के लिए दुआ मांगी।सभी ने कहा कि वो जल्द ठीक होंगे, वहीं खुद रोमन रेंस भी अपनी जल्द वापसी की उम्मीद की। जहां एक तरह रोमन रेंस के लिए दुनियाभर के लाखों- करोंड़ों फैंस दुआ कर रहे थे,तो WWE में उनके भाई द उसोज ने भी उनके लिए भावुक संदेश दिया। इस संदेश में द उसोज ने बचपन की फोटो पोस्ट की है और लिखा है कि "हम हमेशा तुम्हारे साथ है और हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं"We been here for u, and will stay here for u. Day one uce. We love you. @WWERomanReigns #ThankYouRoman pic.twitter.com/eszthQWPAC— The Usos (@WWEUsos) October 23, 2018द उसोज और रोमन रेंस कजिन ब्रदर्स हैं। ये भी समोआ परिवार का हिस्सा है। रोमन रेंस ने जब चैंपियनशिप को जीता था तब द उसोज ने इन्हें कंधे पर उठाया था। रोमन रेंस और द उसोज ने एक साथ WWE में काम किया है जबकि शुरुआती दौर में ये एक दूसरे के खिलाफ भी थे।रोमन रेंस काफी समय पहले बताया था कि द उसोज ने उनके खिलाफ एक मजाक किया था जिसके कारण वो फूट फूट कर रोते रहे। द उसोज भी अपने भाई के लिए इस दुख भरे पल के लिए दुआ मांग रहें हैं। आज सारा रैसलिंग वर्ल्ड और करोड़ो फैंस के मुंह पर सिर्फ रोमन रेंस हैं। उम्मीद करते हैं फिर से रोमन रेंस रिंग में लौटे।