The Usos: WWE में साल 2022 कुछ सुपरस्टार्स के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है और कुछ के लिए बेकार भी रहा है। मगर इस साल सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स की बात करें तो कुछ समय पहले तक सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस लिस्ट में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।Wrestle Ops@WrestleOpsAs we’ve passed the half-way point of 2022 here are the WWE superstars with the most matches of the year thus far:1: Jimmy USO - 77 matches2: Jey USO - 75 matches 3: Seth Rollins - 72 matches 4: Riddle - 68 matches 5: LIV Morgan - 65 matches4805430As we’ve passed the half-way point of 2022 here are the WWE superstars with the most matches of the year thus far:1: Jimmy USO - 77 matches2: Jey USO - 75 matches 3: Seth Rollins - 72 matches 4: Riddle - 68 matches 5: LIV Morgan - 65 matches https://t.co/igUuArkZvmWrestle Ops के अनुसार इस साल सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले टॉप-5 सुपरस्टार्स में से 3 मौजूदा चैंपियंस हैं और खास बात ये है कि एक फीमेल सुपरस्टार भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही है।2022 में सबसे ज्यादा मैच लड़ने के मामले में जिमी उसो पहले स्थान पर मौजूद हैं, जो अभी तक 77 मैच लड़ चुके हैं और उनके भाई, जे उसो 75 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। Wrestle Ops के अनुसार इन जिमी उसो को 77 में से 50 मैचों में हार मिली है, जो मौजूदा रोस्टर में सबसे ज्यादा है।68 मैचों के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर रिडल हैं और पांचवें स्थान पर लिव मॉर्गन हैं, जो कुछ दिन पहले ही Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को रोंडा राउजी पर कैशइन कर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हैं।WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मिला है पार्ट-टाइम शेड्यूलWrestle Ops@WrestleOpsYour friendly reminder that @WWERollins is the only superstar to hold a victory over Roman Reigns on TV/PPV since 2020.8259582Your friendly reminder that @WWERollins is the only superstar to hold a victory over Roman Reigns on TV/PPV since 2020. https://t.co/cD3x7JZDrUएक तरफ द उसोज़ ने इस साल सबसे ज्यादा मैच लड़े हैं, लेकिन उनके कज़िन ब्रदर रोमन रेंस इस लिस्ट में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे। इसके बावजूद वो रोस्टर के टॉप सुपरस्टार बने हुए हैं। ट्राइबल चीफ को चाहे पार्ट-टाइम शेड्यूल दिया गया हो, लेकिन वो WWE और यूनिवर्सल टाइटल को एकसाथ जीतने वाले पहले सुपरस्टार हैं।अब SummerSlam 2022 में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में अपनी बेल्ट्स का बचाव करना होगा और क्रिएटिव टीम ने इस मैच को लैसनर और रेंस के आखिरी मैच के तौर पर हाइप किया है।इस बीच मिस्टर Money in the Bank थ्योरी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन करने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं जिस तरह द उसोज़ अभी तक ट्राइबल चीफ की मदद करते आए हैं, उसी तरह वो SummerSlam के मैच में भी आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।