रैसलमेनिया WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है और हर रैसलर का सपना होता है कि वह इस शो पर जिसे कि पूरी दुनिया देख रही है परफॉर्म करे। हालांकि, इतने सारे टैलेंटेड रैसलर्स में से कुछ सौभाग्यशाली रैसलर्स को ही रैसलमेनिया पर परफॉर्म करने का मौका मिलता है। इस शो पर हर रैसलर का कुछ यादगार लम्हा रहा है।
हम सभी को हल्क होगन के बॉडी-स्लैम से लेकर रैसलमेनिया 3 पर आंद्रे द जाइंट तक या फिर शो के 12वें संस्करण पर शॉन माइकल्स के बचपन के सपने का पूरा होना याद है। हम सभी को वो इसलिए याद हैं क्योंकि रैसलमेनिया के इन यादगार लम्हों ने उन्हें अमर बना दिया है और इसके बाद वह पहले से बड़े सुपरस्टार बन गए थे।
हालांकि सभी शानदार लम्हों को काफी आगे जाने का मौका नहीं मिला। एक नजर डालते हैं उन 3 रैसलमेनिया के बड़े लम्हों पर जिन्हें सुपरस्टार्स के लिए बड़ी चीजों में तब्दील किया जाना चाहिए था।
#3 जैक रायडर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना
जैक रायडर का WWE करियर काफी चौंकाने वाला रहा है और वह लगभग एक दशक से कंपनी के साथ हैं और कंपनी के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक हैं। इन सबके बावजूद 2018 में उन्हें एक भी मुकाबला लड़ने का मौका नहीं मिला और जब उन्होंने इसके लिए ट्विटर पर नाराजगी जताई तब जाकर उन्हें साल के आखिरी शो में लड़ने का मौका मिला। यहां तक कि रॉयल रंबल में भी उन्हें जगह नहीं मिली।
रायडर ने सात लोगों की लैडर मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए जब सीढ़ी पर चढ़ाई की थी तो 1 लाख लोगों ने उन्हें चीयर किया था जो किसी भी नए रैसलर के लिए काफी बड़ी बात है। हालांकि, रायडर के पास चैंपियनशिप ज़्यादा समय नहीं रही और अगली ही रात रॉ में द मिज़ ने उन्हें हराकर चैंपियनशिप हथिया ली। WWE ने कभी भी रायडर पर भरोसा नहीं जताया जो कि शर्मनाक है क्योंकि रायडर इसके हकदार हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 स्टंट-डबल ने सुपरस्टार को चौंकाया
मिज़डो के नाम से मशहूर डेमियन शैंडो ने WWE में एक अनोखे रूप में डेब्यू किया था और आते ही धमाल मचाया था। लेकिन धीरे-धीरे चीजें खराब होने लगीं और वह द मिज़ के स्टंट-डबल बनकर रह गए। हालांकि, उन्होंने काफी कम समय में ही खुद को WWE का सबसे मशहूर सुपरस्टार बना लिया था। वह इतने मशहूर हो गए थे कि लोग उनका नाम पूरे रैसलिंग शो के दौरान चिल्लाते रहते थे।
रैसलमेनिया 31 पर हुए आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में उन्होंने अपने मेंटर द मिज़ को एलिमिनेट किया और मिज़ के स्टंट डबल को लोगों ने काफी ज़्यादा चीयर किया। हालांकि, यह लम्हा काफी जल्दी खत्म हो गया क्योंकि WWE ने उन्हें अगले ही साल रिलीज कर दिया और यह कंपनी के इतिहास का सबसे ज़्यादा चौंकाने वाला रिलीज था। मिज़डो के उस शानदार लम्हे को उनके ब्रेक थ्रू मोमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।
#1 सिजेरो ने जब बिग शो को बॉडी स्लैम मारा
WWE ने रैसलमेनिया 30 पर आंद्रे द जाइंट की याद में पहली बार रैसलमेनिया पर 30 रैसलर्स का बैटल रॉयल कराने का निर्णय लिया। बैटल रॉयल के फाइनल लम्हें काफी रोमांचक रहे। सिज़ेरो ने बिग शो को उठा लिया और फिर बॉडी स्लैम मार दिया था। सिज़ेरो की ताकत ने सभी को चौंका दिया और लोग काफी ज़्यादा खुश थे। हालांकि उस शानदार रैसलमेनिया लम्हें और शो पर छा जाने वाले प्रदर्शन के बावजूद सिज़ेरो को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में मदद नहीं मिली।
जॉन सीना के खिलाफ उनके मैच इतने शानदार रहे कि उन्हें बार-बार देखा जा सकता है। भले ही सिज़ेरो दो शानदार टैग टीम का हिस्सा रह चुके हैं और कई टैग-टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन फिर भी लोगों का मानना है कि सालों से मेन रोस्टर पर रह रहे सिजेरो को वर्ल्ड चैंपियनशिप का मौका दिया जाना चाहिए था। उन्हें मौका नहीं दिया जाना शर्मनाक है क्योंकि प्रो रैसलिंग में ब्रॉक लैसनर से फाइट करने और उन्हें हराने वाले शख्स सिजेरो ही है।